लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
तीन तलाक का मामला आया सामने-
बिना पत्नी की सहमति के किया पति ने दूसरा विवाह, विरोध करने पर पहली पत्नी को दिया तलाक
टीकमगढ़। तीन तलाक के अचानक मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी ने लोगों को चौंका कर रख दिया है। दो महिलाओं ने तीन तलाक के मामले में इन दो दिनों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन मामलों के सामने आने से नगर में अटकलों का दौर जारी बना हुआ है। बताया गया है कि दो आरोपियों ने अपनी पहली पत्नी से तलाक बोलकर दूसरी पत्नी के साथ रहना शुरू कर दिया है। बीते रोज सामने आए मामले की जांच पूरी भी नहीं हो पाई थी कि शनिवार को एक और मामला सामने आया है। घटना के संबन्ध में बताया गया है कि महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। मामले में जब पत्नी ने पति की दूसरी शादी का विरोध किया तो उसने तीन तलाक दे दिया। महिला ने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक महिला की 19 दिसंबर 2017 को शादी हुई थी। शादी के तीन साल तक तो सब कुछ ठीक ठाक चला। लेकिन महिला का तीन साल बाद पति से विवाद हो गया। विवाद के बाद महिला अपने मायके चली गई। महिला के मायके जाने के बाद पति ने करीब आठ महीने पहले दूसरी शादी कर ली। महिला को जब पति की दूसरी शादी का पता चला और घर वापस आई और विरोध किया। तब पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। महिला के मुताबिक 19 दिसंबर 2017 को पलेरा निवासी शेख रशीद के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पति और ससुराल वाले प्रताडि़त करने लगे। मामले की शिकायत पलेरा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने 19 फ रवरी 2021 को मामला दर्ज किया। उसके पति शेख रशीद ने 24 जून 2023 को दूसरी शादी कर ली। जब इस बात का पता चला और वह पति से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और दूसरी शादी का विरोध किया तो पति ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही तीन बार तलाक कह दिया। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply