पलेरा मे अटल भू जल योजना के प्रशिक्षणों का किया गया SPMU भोपाल द्वारा निरीक्षण

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

पलेरा मे अटल भू जल योजना के प्रशिक्षणों का किया गया SPMU भोपाल द्वारा निरीक्षण

टीकमगढ़ जिले के पलेरा एव बल्देवगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायतो मे जल एव भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) भोपाल एवं स्टेट प्रोग्राम मेनेजमेंट यूनिट (SPMU) के दिशा निर्देशानुसार पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है प्रतिभागियों में ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के अध्यक्ष , सचिव ,सदस्य एवं ग्रामीण लोग की उपस्थिति रहती है जहा ब्लॉक पलेरा जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा जी एव मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ सुनील कटियार के मार्गदर्शन में वाल्मी भोपाल की टीम ट्रेनिंग सुपर वाइजर विनय श्रीवास मास्टर ट्रेनर विवेक अहिरवार, धर्मेंद्र खरे,नीलम यादव, दीपक सिंह ठाकुर,

 

पायल विश्वकर्मा द्वारा 13वे चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रषिक्षणार्थियों एवं प्रषिक्षकों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रषिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस तेरवें चरण के प्रषिक्षण में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि विषय वस्तु किसानों और ग्रामीणों की रूची है *मांग पक्ष प्रबंधन के माध्यम से पानी को कैसे बचाया जायें* प्रषिक्षण की विषय वस्तु श्रंखला में सर्वप्रथम जल बजट का पुनर्रावलोकन करते हुए प्रतिभागियों को जल बजट कैसे बनाया जाता है , सिखाया जा रहा है। पानी हमें कहां से और कितना प्राप्त होता है , हम पानी का वर्ष भर में कितना उपयोग कहां-कहां और कैसे करते है और बाद में पानी की बचत की गणना कैसे होती है इसे बताया जाता है। पीजो मीटर, वर्षा मापी यंत्र एवं पंचायत अन्तर्गत चयनित 10 कुओं के जल स्तर के माध्यम से हमे इसकी जानकारी प्राप्त होती है।

मांग पक्ष से तात्पर्य एवं मांग पक्ष प्रबंधन से आसय सीधा-सीधा है कि हमें पानी की आवश्यकता अनुसार ही उपयोग करना चाहिए, सिंचाई के साधन, कम पानी खपत वाली फसले एवं घरेलू उपयोग में पानी की बरबादी नहीं करना और हो सके तो उपयोग किया गया पानी को दुबारा कैसे उपयोग किया जा सकता है।

मांग पक्ष में प्रबंधन की गतिविधियां जैसे कि खेती में पानी की सिचाई ड्रिप एवं स्प्रिकंल रैनगन के माध्यम से किया जाना चाहिए , इसे कैस और कहां से प्राप्त किया जा सकता है कितना अनुदान मिलता है और आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , बैक पास बुक , जाति प्रमाण , बी-1 की प्रति, एवं बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र की छायाप्रति लगाना होगी आदि , की जानकारी मास्टर ट्रेनरो द्वारा दी जा रही है उद्यानिकी एवं बागवानी विभाग से अनुदान की जानकारी दी गई इसी के साथ जैविक खेती , भूमि का समतलीकरण से लाभ की जानकारी देने के साथ साथ मल्चिंग से होने वाले लाभो की जानकारी दी गई जिसमें जल की बचत, बीजों की सुरक्षा, पौधों का स्वास्थ्य, होना फसल का सही विकास होता है । फसल चक्र अपानाने से भी उत्पादन में वृद्धि होती है। मोटे अनाज व दलहनी फसलों के उत्पादन में भी पानी की खपत कम होती है।

पलेरा विकासखंड की समस्त 71 ग्राम पंचायतो 6 फरवरी 2024 से 13वे चरण के प्रशिक्षण निरंतर प्लान अनुसार चल रहे हैं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के वालंटियरो का प्रशिक्षण मे सहयोग मिल रहा है आज प्रशिक्षण संचालित ग्राम पंचायत बन्नेबुजुर्ग मे था वही SPMU भोपाल से पवन जैन सर DPMU से आईईसी विशेषज्ञ सुरेंद्र सेठ, पलेरा ब्लॉक समन्वय राजकुमार जैन उपस्थित हुए जहा सेक्टर सुपर वाइजर राघवेन्द्र परमार जी सरपंच प्रतिनिधि अंकित गुप्ता, सचिव काशी प्रसाद यादव, रोजगार सहायक गोकुल प्रसाद यादव, CHO चंद्र कुमार जाटव,अगनवाडी कार्यकर्ता रोशनी गुप्ता, रामरति कुशवाहा, आशा मीरा राजा ,प्रशिक्षण मे उपस्थित रही जिसमें SPMU भोपाल से पवन जैन द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया की जिस प्रकार हमलोग पूर्व मे वल्व फिर ट्यूलाईट फिर एलईडी का इस्तेमाल करने लगे हैं इसी प्रकार हम सब को पानी की बचत के लिए नवाचार यंत्रों का प्रयोग करना है जिससे पानी की बचत हम सब जनभागीदारी से कर सके और अटल भू जल योजना और हम सब का उद्देश्य पूर्ण हो सके इस प्रकार सभी को जल प्रबंधन एवं सरकार की महत्पूर्ण योजनाओं पर जागरूक किया गया हाल में उपस्थित मास्टर ट्रेनर विवेक अहिरवार एवं नीलम यादव का उत्साह वर्धन करते हुए गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग के लिए मार्गदर्शन किया इस अवसर पर जल समिति और ग्रामीण उपस्थित रहे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!