लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
हंगामाई रही कुंडेश्वर ट्रस्ट की बैठक, चुनाव का मुद्दा गर्माया
एक माह के भीतर हो सकते हैं चुनाव
टीकमगढ़। शुक्रवार को शिव धाम कुंडेश्वर में ट्रस्ट की आम सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। ट्रस्ट के सदस्यों ने एक-दूसरे पर गड़बड़ी के आरोप लगाए। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। जिस पर कुछ सदस्यों ने जांच कराने की मांग उठाई। हंगामें के बीच एक माह के दौरान मंदिर ट्रस्ट के चुनाव कराने का फैसला हुआ। दरअसल साल 2017 में मंदिर ट्रस्ट के चुनाव हुए थे। नियमानुसार 3 साल बाद चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना का हवाला देकर चुनाव नहीं कराए गए। इस संबंध में लोगों ने कलेक्टर और एसडीएम के पास शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद ट्रस्ट ने शुक्रवार आम सभा की बैठक आयोजित की। बैठक शुरू होते ही निवर्तमान अध्यक्ष ने आय व्यय का ब्यौरा रखा। जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज करते हुए आय व्यय का ऑडिट कराए जाने की मांग की। इस बात को लेकर बैठक में सदस्यों के बीच गहमा-गहमी हो गई। मामला बिगड़ता देख ट्रस्ट के पदाधिकारी ने चुनाव कराए जाने का मुद्दा उठा दिया। इसके लिए एडवोकेट यज्ञदीप रावत को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
1 माह में होंगे ट्रस्ट के चुनाव
आम सभा की बैठक में फैसला लिया गया है कि आगामी 1 माह के अंदर कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट के चुनाव कराए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी जल्द ही चुनाव की तारीख तय करेंगे। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम को सूचना पत्र जारी किया जाएगा।
Leave a Reply