लेकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
जब पति ने कह दिया-तलाक…तलाक…तलाक, तो महिला पहुंच गई थानें
तीन तलाक मामले में पुलिस ने जांच बाद दिया कार्रवाई का भरोसा
टीकमगढ़। तलाक…तलाक…तलाक…कह कर पत्नी से पल्ला झाडऩा आसान नहीं है। अब प्रशासन पीडि़त महिला को न्याय दिलाने के लिए मौजूद है। जिले के पलेरा क्षेत्र में सामने आए तीन तलाक के मामले के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। उम्मीद की जा रही है कि महिला को जल्दी ही न्याय मिल सकेगा। महिला ने अपनी गुहार यहां कोतवाली में लगाई है। टीआई आनंद राज ने महिला की फरियाद पर जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस संबन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला की शादी 19 दिसंबर 2017 को हुई थी। 3 साल बाद महिला का पति से विवाद हो गया। इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी। करीब 8 माह पहले पति ने दूसरी शादी कर ली। जब महिला ने दूसरी शादी पर एतराज जताया, तो पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। शुक्रवार को पीडि़त महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि 19 दिसंबर 2017 को पलेरा निवासी शेख रशीद के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पति और ससुराल वाले प्रताडि़त करने लगे। मामले की शिकायत पलेरा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने 19 फरवरी 2021 को धारा 498, 34 के तहत मामला दर्ज किया। यह प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। इसके अलावा टीकमगढ़ न्यायालय में भी धारा 125 के तहत मामला चल रहा है। इस बीच 24 जून 2023 को पति शेख रशीद ने छतरपुर जिले के बिजावर में एक लडक़ी से दूसरी शादी कर ली। जब इस बात का पता चला तो गुरुवार को मैंने पलेरा पहुंचकर ससुराल वालों के पास शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा पहुंची। जहां मेरा पति आयुष्मान कार्ड बनाता है। जब मैंने पति से कहा कि मेरे रहते तुमने दूसरी शादी कैसे की, तो उसने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही मुझे तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया। पति ने कहा कि आज से तुम मेरी जिंदगी में नहीं हो। इसके बाद महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
5 साल के बेटे को लेकर पहुंची कोतवाली
महिला का 5 साल का बेटा है। उसने बताया कि जब बेटा डेढ़ साल का था, तब से अपने मायके में रह रही हूं। 3 सालों से ससुराल वालों ने कोई खबर नहीं ली। न्यायालय में केस चल रहा है। पति ने बिना बताए दूसरी शादी कर ली। अब विरोध करने पर तीन तलाक दे दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply