कलेक्टर के निर्देशों के बाद सक्रिय हुआ खनिज विभाग- अवैध रेत कारोबार करते टैक्टर ट्राली जप्त, मची खलीबली

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

कलेक्टर के निर्देशों के बाद सक्रिय हुआ खनिज विभाग-

अवैध रेत कारोबार करते टैक्टर ट्राली जप्त, मची खलीबली

टीकमगढ़। जिले में बढ़ते अवैध रेत एवं खनिज परिवहन ने प्रशासन की छवि पर गहरा असर छोड़ा है। जिले में धड़ल्ले से रेत परिवहन किए जाने से अधिकारियों एवं रेत कारोबारियों में सांठगांठ के आरोप लगाए जाते रहे हैं। खनिज माफियाओं की बढ़ती सक्रियता के चलते जिला कलेक्टर द्वारा खनिज विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर के निर्देशों के फलस्वरूप खनिज विभाग की सक्रियता नजर आने लगी है। बताया गया है कि शुक्रवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देश पालन तथा खनिज अधिकारी एसजेड अली के मार्गदर्शन में खनिज अमले द्वारा जतारा में अवैध खनिज परिवहन की आकस्मिक जांच की गई, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली महिंद्रा मॉडल में वाहन चालक बृज किशोर पिता हीरालाल अहिरवार निवासी बमोरी अब्दा द्वारा बिना अभिवाहन पास रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। वाहन को पुलिस थाना जतारा ले जाते हुए मार्ग में वाहन चालक द्वारा रेत को खाली कर भागने का प्रयास किया गया, जिसे जतारा पुलिस के सहयोग से सहायक खनिज अधिकारी द्वारा जप्त कर पुलिस थाना जतारा में रखा गया। वहां का प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रकरण अर्थदंड हेतु को प्रस्तुत किया जाएगा। देखा जा रहा है कि डंफर और ट्रेक्टरों से रेत का अवैध कारोबार शहर सहित अन्य इलाकों में किया जा रहा है। जिस कारण से शासन को लाखों रूपए का चूना लगाया जा रहा है। अब देखना है कि प्रशासन रेत एवं अन्य खनिज के अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने में कहां तक कामयाब होता है। जिला मुख्यालय पर रेत कारोबारियों के हौसले फिलहाल बुलंद हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!