लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार रखें थाना प्रभारी, सुनें फरियाद
अपराध समीक्षा बैठक ने डीआईजी शाक्यवार ने दिए आवश्यक निर्देश
टीकमगढ़। आम जनता को न्याय पाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। गरीब और पीडि़त परिवारों की समस्याओं का निराकरण करने में पूरी गंभीरता से कार्य किया जाए। थानों में आने वालों के साथ थाना प्रभारियों का व्यवहार बेहतर से बेहतर हो, जिससे लोगों में पुलिस को लेकर किसी प्रकार का भय न हो। इसके साथ ही जिले में जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब जैसे मामलों को रोकने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। यह निर्देश यहां पुलिस उप महा निरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों को दिए गए। बताया गया है कि श्री शाक्यवार ने यहां गुरुवार को जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। श्री शाक्यवार ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैठक की कार्रवाई से जहां अवगत कराया, वहीं पुलिस द्वारा अब तक उठाए गए कदमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होनें यहां अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अनेक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया। डीआईजी श्री शाक्यवार ने थानाबार लंबित अपराधों, गंभीर अपराधों की समीक्षा कर सभी थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों के निकाल हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। इसी के साथ ही ही थाना बार लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। थाना बार लंबित मर्ग की समीक्षा की। बताया गया है कि उन्होंने थाना बार गुम बालक, बालिकाओं की दस्त्याबी एवं लंबित गुम इंसान की समीक्षा कर अधिक से अधिक गुम बालक, बालिकाओं एवं गुम इंसान की दस्त्याबी हेतु निर्देश दिए गए। डीआईजी श्री शाक्यवार ने थाना बार शिकायतों की समीक्षा कर वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों एवं अन्य शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित राहत प्रकरणों की समीक्षा कर इनका अधिक से अधिक निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए। थानाबार लंबित खात्मा, खारजी की समीक्षा कर अधिक से अधिक लंबित खात्मा, खारजी के निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए। बताया गया है कि थानाबार लघु अधिनियम पर कार्यवाही की समीक्षा कर अधिक से अधिक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। डीआईजी ने बताया कि थानाबार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की स्थिति की समीक्षा कर अधिक से अधिक शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए एवं थानाबार स्थाई वारंटों की समीक्षा कर अधिक से अधिक लंबित स्थाई वारंटों की तामिली हेतु निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जिले में स्थित विस्फोटक मैगजीनों एवं लाइसेंस धारकों की संग्रहण क्षमता चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया। उक्त अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़, राहुल कटरे, डीएसपी अजाक दिलीप पांडे सहित जिले के थानों, चौकियों के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
शहर में चौकियों एवं यातायात पर भी हुई चर्चा-
पत्रकारों से चर्चा के दौरान शहर में पुलिस चौकियों के बारे में भी चर्चा की गई। इस संबन्ध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी से यथा संभव कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अस्पताल पुलिस चौकी पर तैनात कर्मचारियों को भी निर्देशित करें, जिससे आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीआईजी श्री शाक्यवार ने आगामी चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने और सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाने की बात कही। इस दौरान पत्रकारों ने कलारियों के आसपास संचालित अंडों की दुकानों एवं होटलों पर शराबखोरी की ओर ध्यान अपेक्षित किया। इसी प्रकार यातायात एवं अन्य मुद्दों पर भी पत्रकारों ने चर्चा की। जिस पर उन्होंने उचित कदम उठाए जाने का भरोसा दिलाया।
Leave a Reply