केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण वितरण शिविरों का वर्चुअल किया उद्घाटन

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण वितरण शिविरों का वर्चुअल किया उद्घाटन

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत देशभर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में 48 हजार से अधिक वारिष्ठ नागरिक हुये लाभान्वित

 

टीकमगढ। केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने गुरूवार को दिल्ली स्थित मंत्रालय से देशभर के विभिन्न स्थानों में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविरों का वर्चुअल माध्यम् से उद्घाटन किया गया। केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार द्वारा दिव्यांगजन और वारिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री एवं दिव्यंगजन सशक्तिकारण विभाग की एडीप योजना के अंतर्गत देश भर के विभिन्न स्थानों में सहायक उपकरण वितरण का शुभारंभ किया गया। योजना अंतर्गत देष में 19 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सहायक उपकरण वितरण षिविर आयोजित किये गये। शिविरों को वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से ऑनलाइन जोड़ा गया। जिसमें देशभर के विभिन्न स्थानों में आयोजित शिविरों में 48 हजार से अधिक वारिष्ठ नागरिकों को भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत लगभग 1,90,000 विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किये गये। जिनकी कीमत लगभग 48 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत 5513 दिव्यांगजनों को लगभग 5.93 करोड़ रूपए की लागत के सहायक उपकरण भी वितरित किये गये। इसीक्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र टीकमगढ़ के परिसर में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यंागजन सशक्तिकारण विभाग की एडीप योजना के अंतर्गत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से दिये गये सम्बोधन को उपस्थित अतिथि एवं लाभार्थियों द्वारा सुना गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के अधीन कार्यरत उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम और जिला प्रशासन टीकमगढ़ के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर अमित नुना, सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर अवधेश शर्मा, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग आरके पस्तोर, प्रभारी एलिम्को जबलपुर रमेश चाँद सहित संबंधित अधिकारी एवं दिव्यांग हितग्राही उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन टीकमगढ़ के सहयोग से जिले के दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 132 लाभार्थीयों को चिन्हित किया गया था। योजना के अंतर्गत इन चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 15 लाख के 217 सहायक उपकरण का वितरण किया गया, जिनमें मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल(7), ट्राईसाइकिल (83), व्हील चेयर(19), बैसाखी(46), वॉकिंग स्टिक (छड़ी) (36), सुगम्य केन(01), कान की मशीन (16) एवं कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स(09) सहायक उपकरण शामिल हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!