पत्नी को साजिश रचकर आग से जलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार,पत्नी हमीदिया अस्पताल भोपाल के बर्न वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन

पत्नी को साजिश रचकर आग से जलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार,पत्नी हमीदिया अस्पताल भोपाल के बर्न वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही

रायसेन/देवनगर।देवनगर पुलिस ने षड्यंत्र पूर्वक पत्नी की आग से जलाकर हत्या करने के इरादे से हाथ पांव रस्सी से बांधकर छाती और मुंह पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने वाले आरोपी पति को हिरासत में लिया है।आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।फिलहाल आग से 60 फीसदी झुलसी विवाहिता को देवनगर पुलिस ने इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल के बर्न वार्ड में दाखिल कराया है।जहां वह आग से बुरी तरह से झुलसी महिला जिंदगी और मौत जंग लड़ रही है।
देवनगर पुलिस थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि गत 12 मार्च
2023 को थाना देवनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 65 2023 भादवि की धारा 307 आईपीसी मैं आरोपी पति मिथुन मालवीय पिता मोतीलाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम बिरहा थाना बैरसिया जिला भोपाल का निवासी हैं। 12 मार्च को ग्राम बेरखेड़ी थाना देव नगर क्षेत्र में अपनी पत्नी प्रियंका मालवीय उम्र 27 साल को सोते समय कपड़े से पैर हाथ बांधकर चेहरे पर छाती पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग गया था ।सूचना मिलने पर पीड़िता प्रियंका मालवीय को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रायसेन उपचार के लिए भेजा गया था जहां से रेफर हमीदिया अस्पताल भोपाल भेजा गया जो कि गंभीर अवस्था में हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू वार्ड में जिंदगी और वमौत से जूझ रही है। इस मामले में आरोपी पति मिथुन मालवीय के विरुद्ध अपराध धारा 307 आईपीसी का कायम किया जाकर मामला विवेचना में लिया गया है।सारे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा एसडीओपी महोदय बेगमगंज सुनील वरकडे भी मौके पर पहुंचे ।इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन मैं सुनील वरकड़े एसडीओपी बेगमगंज द्वारा थाना प्रभारी देवनगर घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में आरोपी को जल्दी पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें कार्यवाहक उप निरीक्षक श्रीराम रोहित प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह आरक्षक , रितेश पाठक आरक्षक
मोर सिंह को लगाया गया ।पुलिस टीम ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के भोपाल के किराए के निवास घर पर दविश दी लेकिन आरोपी मिथुन मालवीय नहीं मिला। उसके बाद मुखबिर की सूचना पर से आरोपी की ग्राम शायर बामोरा जिला विदिशा में होने की जानकारी प्राप्त हुई। यहां दबिश देने पर भी आरोपी नहीं मिला तत्पश्चात पीछा करते हुए मुखबिर सूचना पर बेरखेड़ी चौराहा थाना सलामतपुर जिला रायसेन से आरोपी मिथुन मालवीय पिता मोतीलाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम बिरहा थाना बैरसिया जिला भोपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
आरोपी पति मिथुन मालवीय ने देवनगर पुलिस को बताया कि अपनी पत्नी पीड़िता प्रियंका को उसके मायके में ही सोते समय पैर बांधकर पेट्रोल चेहरे और छाती पर डालकर आग लगाकर भाग जाना स्वीकार किया ।जिसकी गिरफ्तारी उपरांत आरोपी को थाना लाकर परिजनों को सूचना देने के बाद शासकीय अस्पताल देव नगर से मेडिकल परीक्षण उपरांत न्यायालय गैरतगंज पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर उप जेल बेगमगंज भेजा गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!