गुना,अभूतपूर्व रहा श्री हनुमान टेकरी मेला..अब तक की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था, ट्रस्ट द्वारा साधुवाद एवं आभार

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना

श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर श्रंगार, सजावट बहुत ही मनमोहक एवं संपूर्ण

मेला व्यवस्थाएँ रहीं चाक चौबंद

गुना।श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट अध्‍यक्ष श्री नारायण लाल अग्रवाल ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लगने बाले टेकरी मेले की समूची व्यवस्था श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जाती है एवं इसमें ज़िला प्रशासन के साथ साथ सभी विभागों का सहयोग पूर्व से ही प्राप्त होता रहा हैं। इस वर्ष टेकरी सरकार की कृपा से टेकरी मेला व्यवस्थाएँ बहुत ही शानदार रहीं एवं मेला निर्विघ्न संपन्न हुआ। टेकरी मेले की अब तक की सबसे बेहतरीन योजना एवं कुशल प्रबंधन का संपूर्ण श्रेय ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को जाता है। ख़ास बात यह रही कि दर्शनार्थियों की सँख्या सात लाख पार होने के उपरांत भी किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा ।
टेकरी मेले की अपार सफलता के फलस्वरूप श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों की और से अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल एवं पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार प्रकट किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से ज़िलाधीश श्री फ्रेंक नोबल ए०, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, सहित अपर कलेक्‍टर, अनुविभागीय अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं ड्यूटी कर रहे समस्त प्रशासनिक/ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रवक्ता राजेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि टेकरी मेले के दौरान पहली बार देखने में आया कि उपरोक्त सभी प्रशासनिक अधिकारी 5 अप्रैल की पूरी रात मेला परिसर में व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते रहे एवं 6 अप्रैल को अर्द्धरात्रि में मेले के समापन तक अपनी सेवाएं देते रहे। ट्रस्ट द्वारा नगर पालिका अध्‍यक्ष एवं प्रशासन सहित विद्युत विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, समस्त भूमि स्वामी जिन्होंने सहर्ष पार्किंग, मेला हेतु भूमि उपलब्ध कराई, सभी समाजसेवी संस्थाएँ जिन्होंने सेवाभाव से पूरे शहर के टेकरी पहुँच मार्गों पर भंडारे किये एवं शीतल जल की व्यवस्था की, सभी पत्रकार साथियों सहित मेले को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जिन महानुभावों का सहयोग प्राप्त हुआ उन सभी का श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आभार एवं साधुवाद ज्ञापित किया गया है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!