शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खंडवा
चेंबर ऑफ कॉमर्स , रोटरेक्ट,केडीएम फाउंडेशन ,महावीर विकलांग सेवा समिति व माहेश्वरी सेवा संस्थान के सहयोग से 100 व्हीलचेयर का वितरण.

खण्डवा। दिव्यांगजनो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही हैं।उनकी सेवा में लगी सभी संस्थाओं के पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने जरूरतमंदों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई।उपरोक्त उदगार महापौर अमृता यादव ने व्हीलचेयर वितरण के लिए आयोजित शिविर में व्यक्त किये। निःशक्तजन जो अपने पैरों से चलने में समर्थ नहीं है। ऐसे निशक्तजनों जिनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है।खंडवा जिले में बहुत बड़ी संख्या है । निःशक्तजनों की परेशानी को देखते हुए अध्यक्ष सुनील बंसल के नेतृत्व में पूर्व निर्माण चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खंडवा ,अध्यक्ष केशव झंवर के नेतृत्व में रोतरेक्ट क्लब खंडवा , सुभाष मेहता के नेतृत्व में केडीएम फाउंडेशन खंडवा, अध्यक्ष अशोक डाबले के नेतृत्व में भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर, अखिलेश दाढ़ व अश्विनी बाहेती के नेतृत्व में माहेश्वरी सेवा संस्थान खंडवा द्वारा 100 से अधिक व्हीलचेयर का वितरण जरूरतमन्दों को किया गया। दिनांक 10 फरवरी शनिवार को निःशक्तजनों के व्हील चेयर वितरण के लिए विशाल शिविर का आयोजन किया गया ।जानकारी देते हुए नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि 10 फरवरी 24 शनिवार को को प्रातः 10 बजे से पुरानी अनाजमंडी जलेबी चौक पर श्रीमती अमृता अमर यादव महापौर व विधायक कंचन मुकेश तनवे के मुख्य आतिथ्य ,भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल,डी आर आर अमान खान के विशेष आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सुनील बंसल ने स्वागत उदबोधन दिया। कलेक्टर अनूपकुमार सिंह ने पधारकर शिविर व कार्यप्रणाली की सराहना की।परियोजना संयोजक लोकेश झंवर ने कार्यक्रम की जानकारी दी।कार्यक्रम में परियोजना संयोजक लोकेश झंवर ,सुशील मण्डलोई, ओमप्रकाश अग्रवाल,सन्तोष गुप्ता,अतुल अत्रिवाल, मनीष अग्रवाल,अमीन खान,आशुतोष सोनी, गोवर्धन गोलानी ,रितेश गुप्ता मनोज मित्तल,सिद्धार्थ मेहता,आशीष भंसाली ,गोविन्द शर्मा नारायण बाहेती, सुनील जैन,धर्मेन्द्र जौहरी,सतीश सकरगाये, रितेश गुप्ता के मार्गदर्शन में रजिस्ट्रेशन किया गया।रोटरेक्ट क्लब के केशव झंवर, आसुतोष सोनी,प्रेमांशु चांडक,राघव बाहेती, शिखर, अग्रवाल,वंश गोलानी,वेदांत दशोरे,हर्ष पालीवाल,पीयूष राजानी,आयुष पटौदी,विनय अग्रवाल, सारांश पालीवाल,केशव बजाज, अनूप हिन्दुजा का सराहनीय सहयोग रहा।पुरानी अनाज मंडी में रजिस्ट्रेशन के आधार पर हितग्राहियों को व्हीलचेयर का वितरण किया गया।अतिथियों द्वारा सभी हितग्राहियों का पुष्प देकर सम्मान किया गया।सभी हितग्राहियों के भोजन की व्यवस्था भी की गई।कार्यक्रम में परमजीत सिंह मुकेश तनवे, सुनील जैन, धर्मेन्द्र बजाज,अनिल बाहेती, मदन चौधरी,भारत झंवर ,इंजीअखिलेश गुप्ता, संदेश गुप्ता, अशोक पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द शर्मा ने किया आभार सुभाष मेहता ने माना।










Leave a Reply