शेख आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
डी आर एम भुसावल ने आकस्मिक दौरा कर अधिकारियो काम पूरा करने के दिया टारगेट,प्लेटफार्म नंबर 3,4,5 के ट्रैक जोड़ने के लिए कंस्ट्रक्शन विभाग तेजी से काम करने में हुआ सक्रिय।
खंडवा।। मध्य रेलवे की डीआरएम ईती पांडे ने शुक्रवार खंडवा स्टेशन पहुंचकर करोड रुपए के चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया, एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अधिकारियो के साथ हुई बैठक के बाद रेलवे बोर्ड के अधिकारियो द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियो को दिए गए निर्देशों के बाद भुसावल रेल विभाग हरकत में आ गया है। खंडवा सनावद के बीच जल्द ट्रेन चल सके उसके लिए यार्ड के तकनीकी कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए काम शुरू कर दिया है।
रेल बोर्ड अधिकारियो ,जीएम सेंट्रल रेलवे आर के यादव के निर्देशों के बाद डीआरएम इति पांडे सुबह साढ़े 10 बजे अपने सभी विभागों के आला अधिकारियों की टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण के लिए खंडवा स्टेशन पर पहुंची तथा यहां खण्डवा स्टेशन और यार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को टारगेट अवधि में काम को पूरा करने के निर्देश देकर दोपहर ढाई बजे रवाना हुई। खंडवा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य अन्तर्गत प्लेटफार्म नंबर 3,4,5 के रेल ट्रैक को जोड़ने में गुरुवार से तेजी आ गई है। पूर्व रेल समिति सदस्य सुनिल जैन और मनोज सोनी ने खण्डवा स्टेशन पर पहुंचकर कार्यों को देखा। सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के सिनियर सेक्शन इंजीनियर कंट्रक्शन यादव ने बताया की यार्ड रिमॉडलिंग कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश उच्च अधिकारियों ने उन्हें दिए हैं। इसकी साथ ट्रैक कनेक्ट करने लिए इंजीनियर की टीम जुट गई है। खंडवा पहुंची डीआरएम आईटीआई पांडे ने प्रवक्ता सुनील जैन एवं पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहां की खंडवा स्टेशन पर विकास कार्य किया जा रहे हैं सभी कार्य समय सीमा पर हो पूर्ण हो इस हेतु लगातार में भी दौरा कर रही हूं ताकि निर्माण कार्यों में गति प्राप्त हो सके और पूर्ण होने पर यात्रियों को सुविधाओं का लाभ मिल सके।
Leave a Reply