हरदा / सिराली नगर परिषद की कचरा गाड़ी ने सुतली बम भरकर नहर में फेंका, किसान ने बनाया विडियो

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

 

 

हरदा / सिराली नगर परिषद की कचरा गाड़ी ने सुतली बम भरकर नहर में फेंका, किसान ने बनाया विडियो।

हरदा जिले में फिर एक बार प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। यहां जिले में हुए भीषण हादसे के बाद भी जिला प्रशासन सबक नहीं ले रहा। सिराली थाना क्षेत्र में फिर मौत के सौदागरों ने स्थानीय प्रशासन से मिलकर देर रात में नगर परिषद की कचरा गाड़ी में विस्फोटक सामग्री भरकर भारी मात्रा में सुतली बम नहर में बहाया जा रहा है। इसका विडियो स्थानीय किसान सोनू उपाध्याय ने बनाया है जिसमें सिराली नगर परिषद के कर्मचारीयो ने स्थानीय तहसीलदार का नाम बताया है। जो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

 

हरदा में हुए फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद जिला प्रशासन फटाखा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने में लगा तो वहीं दूसरी ओर फटाखा कारोबारी और प्रशासन की सांठगांठ से नगर परिषद की कचरा गाड़ीयों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरकर सुतली बम नहर में बहाया गया है। जबकि जिले की सभी 12 फैक्ट्रीयों को जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है तो वहीं अवैध रूप इतने सुतली बम नगर परिषद की गाड़ीयों में कहा से आया है । इसमें सिराली तहसीलदार या फिर नगर परिषद सीएमओ किसी बड़े कारोबारी को बचाने में लगा है।

इस तरह से अधिकारियों को फटाखा फैक्ट्रीयों का अवैध विस्फोटक सामग्री नष्ट करना था लेकिन यहां नहरो में रफा दफा करने में लगे है। जो इस प्रकार नहर में भारी मात्रा में सुतली बम बहाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि नहर का पानी क्षेत्र के किसानों के खेतों मे सिंचाई के लिए पहुंचता है । वहीं भारी मात्रा में बारुद यह फटाखे कही किसी बच्चो ने फोड़ दिया तो किसानों की सुखे गेहूं की फसलों में आग लगने की संभावना बनी रहेगी।

 

इस घटना को लेकर नगर परिषद सीएमओ से बात करने नगर परिषद पहुंचे तो वहां से सीएमओ नदारद मिले।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!