लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
क्षेत्र के विकास के लिए करूंगा कार्य-अंशुल खरे
भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति सदस्य
टीकमगढ़। युवा बीजेपी नेता अंशुल खरे भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति सदस्य बनने के बाद पहलीबार टीकमगढ़ आए, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने अंशुल को बधाईयां देने के साथ ही उनका पुष्प हारों से स्वागत किया। अंशुल ने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ ही नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। वह भोपाल से यहां ट्रेन द्वारा ललितपुर आए, जहां से काफिले के साथ वह गृह नगर टीकमगढ़ आए। श्री खरे का नगर प्रवेश के साथ ही स्वागत शुरू हुआ। बताया गया है कि मोनू यादव ने अपने साथियों के साथ ललितपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। इसी प्रकार कुंडेश्वर, नीमखेरा सहित रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने स्वागत कर बधाईयां दीं। शहर में आते ही गऊघाट पर स्वागत किया गया। राजू यादव, बृजेन्द्र यादव, रामेश्वर यादव सरपंच, घनेन्द्र यादव, बृजेन्द्र यादव बैकुंठी, शनि भागवानी, अस्पताल चौराहा पर मोनू खान ने स्वागत किया। भाजपा जिला कार्यकारी सदस्य अंशुल खरे को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी, भारत सरकार के भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया, भारतीय खाद्य निगम दिल्ली ने किया आदेश जारी। जिसके उनके नगर आगवन पर उन्हें बधाई देने बालो तांता लगा रहा है। अंशुल खरे ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के विकास के लिए रहेगी। इसके साथ ही भंडारन की व्यवस्था भी सुनिचित की जाएगी, ताकि उनके भंडारण भरे रहे और लोगों को रोजगार मिले रोजगार को लेकर विभिन्न प्रयास किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र के लोगों को बाहर जाकर काम ना करना पड़े। उन्हें यहीं पर अच्छा रोजगार मिले और भंडारण को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। टीकमगढ़ शहर में भंडारण को लेकर कई गोदाम बने हुए हैं, उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और जो भी कमियां होगी। उनको लेकर काम किया जाएगा, इसके साथ शहर में भी विभिन्न स्थानों पर जाकर खाद्य को लेकर जो गड़बड़िया और भ्रष्टाचार सामने आने पर समिति को अवगत कराया जाएगा और उचित कार्यवाही की जायेगी।
Leave a Reply