अल्पविराम में जाना, कैसे स्वयं से करें मुलाकात
शासकीय आईटीआई में आनंद विभाग की तीसरे दिन कार्यशाला आयोजित

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन

अल्पविराम में जाना, कैसे स्वयं से करें मुलाकात
शासकीय आईटीआई में आनंद विभाग की तीसरे दिन कार्यशाला आयोजित

रायसेन।मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में पांच दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेशानुसार एवं श्रीमती अंजू पवन भदौरिया जिपं सीइओ एवं जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग के निर्देशन में बुधवार को शासकीय आईटीआई में तीसरे दिन अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे स्वास्थ विभाग, जिला शिक्षा केंद्र, जनपद पंचायत, आरसेटी आदि विभागों के करीब 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व प्रार्थना के साथ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर व जिला संपर्क व्यक्ति चेतन राय ने कार्यशाला के बारे में प्रतिभागियों को संक्षिप्त जानकारी दी, साथ ही आनंद विभाग के परिचय व उसके द्वारा संचालित कार्यक्रमों का वीडियो दिखाया।
कार्यक्रम का संयोजन आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर प्रदीप महतो एवं श्रीमती वर्णा श्रीवास्तव ने विभिन्न सत्र के माध्यम से स्वयं से मुलाक़ात की प्रक्रिया स्पष्ट की गई।
कार्यक्रम में प्रदीप मेहतो ने आनंद की ओर सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों से उनके जीवन का उद्देश्य, आनंद की स्पष्टता के साथ आनंद के घटने और बढ़ने के कारणों पर प्रतिभागियों के अनुभव सुने, श्रीमती वर्णा श्रीवास्तव ने जीवन का लेखा-जोखा के माध्यम से मदद के महत्व पर अपने अनुभव साझा किये। प्रदीप मेहतो ने खुद से संपर्क एवं सुधार की प्रक्रिया को रुचिपूर्ण तरीके से समझाया। कार्यक्रम में आनंदम सहयोगी श्रीमती राधा राय एवं आरती केवट, आनंदक दीपिका शर्मा, नितिन राठौर, आईटीआई प्राचार्य प्रदीप खातरकर व आईटीआई स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विनोद खत्री, अजय यागिक, राकेश साहू, घनश्याम सिंह, रामस्वरूप सेन, गिरवरसिह मालवीय, लालसिंह ठाकुर, उमेश बारस्कर
सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों में कहा इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहने चाहिए, यह कार्यशाला एकदम अलग। पहली बार ऐसी कार्यशाला देखी जिसमें बाकई आनंद की अनुभूति हो रही है। इससे जहां उन्हें खुद से संवाद करने का अवसर मिला

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!