कॉलेज में अव्यवस्थाओ को लेकर ABVP के छात्रों का धरना प्रदर्शन कॉलेज प्राचार्या को हटाने की मांग

ब्रजेश पाटिल हरदा

कॉलेज में अव्यवस्थाओ को लेकर ABVP के छात्रों का धरना प्रदर्शन।

कॉलेज प्राचार्या को हटाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन किया हंगामा। कॉलेज की समस्याओ को खत्म करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 2021 से आवेदन निवेदन किया जा रहा लेकिन कॉलेज कि समस्याओ को खत्म नहीं किया जा रहा। जिससे विधार्थियो को परेशान होना पड़। विधार्थियो कि परेशानी को लेकर आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा कॉलेज प्राचार्या को हटाने कि मांग को लेकर कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन कर किया हंगामा। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन को पुलिस प्रशासन बुलाना पड़ा।

– जिले के सबसे बड़े शासकीय महाविद्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज प्राचार्या को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कॉलेज में कई अनियमितताए हैं जिसको लेकर विगत 2021 से कई बार आवेदन निवेदन किये जा चुके लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज कि समस्यायो को खत्म नहीं किया गया। जिसमे मुख्य रूप से कॉलेज में कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लगती, शिक्षक समय से कॉलेज नहीं पहुंचते, महाविद्यालय में साफ सफाई नहीं होती, कॉलेज में बच्चों के लिए ड्रेस कोड नहीं है जो लागु किया जाए। छात्राओं कि बाथरूम मे खिड़कीया टूटी पड़ी है। ऐसी कई अनियमितताए है जिनका समाधान नहीं किया गया। जिसको लेकर आज महाविधालय के बाहर कॉलेज प्राचार्या को हटाने कि मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मामले मे प्राचार्या डॉ संगीता बिले का कहना है कि सभी समस्याओ को खत्म कर दिया गया है यदि कोई समस्या है तो हमे बताए हम उसका समाधान भी करेंगे। हंगामा देख कॉलेज प्रबंधन को पुलिस प्रशासन बुलाना पड़ा। एसडीएम के.सी. परते कि समझाइस के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन खत्म किया गया। हालांकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्या के लिए प्रशासन को 3 दिन का समय दिया है। यदि तीन दिन मे प्राचार्या को नहीं हटाया गया तो सोमवार को फिर से आंदोलन किया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!