इरफान अंसारी उज्जैन
रंगरेज” कार्यक्रम मे अमलतास विशेष विद्यालय के बच्चों ने बनाई मनमोहक पेंटिंग
देवास – अमलतास वेल फेयर सोसायटी द्वारा संचालित अमलतास विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों का गुरुवार को 94.3 माय एफ एम द्वारा रंगरेज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | एवं उनके द्वारा प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया 94.3 माय एफ एम द्वारा चित्रकारिता की थीम भारत का अन्तरिक्ष मिशन पर रखा गया जिसमे टीम बच्चों के इस हुनर को देख कर हैरान हो गए एवं उनके द्वारा बताया गया की आपके इस सार्थक प्रयास एवं बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग को देखकर प्रशंसा की | कार्यक्रम में विशेष विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. भारती लाहोरिया एवं सभी स्टाफ ने बच्चो का होसला बढाया एवं बच्चों द्वारा पहले बनाई गई सामग्री 94.3 माय एफ एम को उपहार के रूप में भेंट की गई अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की अमलतास वेलफैयर सोसायटी पिछले 3 साल से स्पेशल स्कूल संचालित कर रही है इसमें बिमारी को ठीक करने के साथ बच्चों के आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही है |
Leave a Reply