शहर के सभी विधाओं के कलाकारों का डेटा बेस हो तैयार” जय नागड़ा, वरिष्ठ पत्रकार एवं कलाकर

शेख आसिफ खंडवा

“शहर के सभी विधाओं के कलाकारों का डेटा बेस हो तैयार” जय नागड़ा, वरिष्ठ पत्रकार एवं कलाकर

श्रद्धांजलि 2024 का हुआ समापन

 

खंडवा।। अभिजीत सोशल वेलफेयर सोसायटी, खण्डवा का दो दिवसीय श्रद्धांजलि 2024 का समापन हुआ, आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम खण्डवा शहर के माणिक्य स्मारक, बॉम्बे बाज़ार में सम्पन्न हुआ। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया किश्रद्धांजलि 2024 कार्यक्रम के प्रथम दिवस को दो कलाकारों स्व अनिल कनाडे एवं स्व आलोक जोशी को श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर दोनों कलाकारों के परिवार के सदस्य एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक और कलाकार मौजूद थे। कार्यक्रम में अमित कुमार गुप्ता की एकल छायाचित्र प्रदर्शनी “प्रीति कथा” का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम के उदघाटन में विशेष अथिति के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा, विशेष अथिति के रूप में शहर के विधायक कंचन मुकेश तन्वे एवम ज्योति गुप्ता, प्राचार्य बाल भारती पब्लिक स्कूल उपस्थित रहे। विधायक महोदया ने अपने उध्बोधन में स्व कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी मधुर आवाज में गीत गुनगुनाया। जय नागड़ा ने अपने संबोधन में स्वर्गीय कलाकरो को याद कर उनके बारे में कई बातें श्रोताओ को बताई । कर्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कुमारी अदिति दुबे एवं घनश्याम राठौड़ व टीम के साथ भजनों की प्रस्तुति दी, वही नवीन सोनी ने शानदार कथक कर सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन निमिश बंसाली द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत अतिथियों के आदर सत्कार कर भारतीय परम्परा अनुसार हुई। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में कैलाश मंडलेकर, विश्वास सोनी, गोविंद शर्मा शिवना प्रकाशन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा विश्वास सोनी की पुस्तक “शब्द चित्र” का विमोचन किया गया जिसका शीर्षक “माय क्लासरूम” है। तत्पश्चात विश्वास सोनी द्वारा अपने कलाकार जीवन का अनुभव दर्शकों के साथ सांझा किया। गोविंद शर्मा द्वारा शिवना प्रकाशन की और से विश्वास सोनी का सम्मान किया गया। कलाकार अमित कुमार गुप्ता का सम्मान शबनम शाह द्वारा किया गया। तत्पश्चात कैलाश मांडलेकर द्वारा आज के परिवेश के अनुरूप “कैमरा और फोटोग्राफी” और “हमारा शहर और ट्रैफिक जाम” विषय पर बहुत उम्दा व्यंग्य प्रस्तूत किया गया। कार्यक्रम में अमित कुमार गुप्ता की कलायात्रा का डाक्यूमेंट्री के रूप में प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। जिसमे विशेष रूप से शहर के लिए बनाई जाने वाली अपने आप मे अनोखी भगवान श्री तिरुपति बालाजी की 81 फ़ीट ऊंची प्रतिमा के बनने के सफर को दर्शाया और इस से संम्बन्धित बारीकियों से अवगत करवाया। डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन के मध्य जय नागड़ा द्वारा कलाकार अमित कुमार गुप्ता से लाइव इंटरव्यू भी किया गया, जिस से मूर्ति निर्माण से संम्बन्धित कई रोचक तथ्य उजागर हुए। अमित द्वारा बताया गया कि श्री बालाजी की प्रतिमा आजतक की देश मे बनने वाली इतनी विशालकाय ये पहली एवं एकमात्र प्रतिमा है।कार्यक्रम का संचालन यश पाण्डेय द्वारा किया गया। समिति की अध्यक्ष शर्मिष्ठा तोमर, उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक शबनम शाह, सचिव छत्रपाल सिंह तोमर सहित अन्य सदस्य एवं शहर के कई गण्यमान नागरिक और कलाकार

सुरेंद्र सिंह सोलंकी, यूसुफ सैफी, सुनील जैन, शेख मो इब्राहिम, आनन्द सोहनी, मुकीत खान, विजय सोनी, मनोज शाह, शरद जैन, आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार शबनम शाह ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!