मुख्यमंत्री मोहन यादव एवम भजन लाल शर्मा ने पार्वती – कालीसिंध – चम्बल लिंक परियोजना के त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

– आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat जी की गरिमामयी उपस्थिति में संशोधित पार्वती – कालीसिंध – चम्बल लिंक परियोजना के त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।*

*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग दो दशकों से लंबित पार्बती-कालीसिंध-चंबल परियोजना अब मूर्त रूप ले सकेगी। इस परियोजना से मध्य प्रदेश के चंबल और मालवा अंचल के 13 जिलों को लाभ पहुंचेगा। प्रदेश के ड्राई बेल्ट वाले जिलों जैसे कि “मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, भिंड और श्योपुर” में पानी की उपलब्धता बढ़ेगी और औद्योगिक बेल्ट वाले जिलों जैसे “इंदौर, उज्जैन, धार, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास और राजगढ़” के औद्योगीकरण को और बढ़ावा मिलेगा।*

 

*मुख्यमंत्री जी ने इस परियोजना को पश्चिमी मध्यप्रदेश के लिए वरदान बताते हुए कहा कि इस परियोजना से प्रदेश के मालवा और चंबल अंचल में लगभग तीन लाख हेक्टेयर का सिंचाई रकबा बढ़ेगा। जिससे इन अंचलों के धार्मिक और पर्यटन केंद्र भी विकसित होंगे। प्रदेश की लगभग 1.5 करोड़ आबादी, इस परियोजना से लाभान्वित होगी।*

 

*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस सौगात के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री*

*Narendra Modi जी का आभार व्यक्त किया है।*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!