रोहित पंथी
व्यापारी महासंघ ने ओर सभी नगर वासियो ने दीप जलाए, प्रभातफेरी, रामायण पाठ और महाप्रसादी का वितरण
गैरतगंज:- अयोध्याधाम में श्रीरामलला की स्थापना के उपलक्ष्य में नगर में सोमवार को अनेक आयोजन हुए मंदिरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रभातफेरी, विजय जुलूस, रामायण पाठ, महाप्रसादी वितरण एवं भंडारे के दर्जनों आयोजन नगर में किए गए।
अयोध्या की तर्ज पर ही पूरे दिन नगर के श्रद्धालु श्रीराम भक्ति में रमे रहे। भारत के प्राणाधार मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर राम मय हो गया। व्यापारी महासंघ ने इस उपलक्ष्य में सोमवार को बसस्टैंड माँ अन्नपूर्णा मंदिर महाआरती कर प्रसादी वितरण की ओर अन्य मंदिरो पर श्रीराम जानकी बड़ा मन्दिर, श्री हनुमान मंदिर टेकापार, खेड़ापति माता मंदिर पाठा सहित नगर के सभी मंदिरों पर विशेष आयोजन हुए। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विशेष पूजा अर्चना के साथ 1100 दीप जलाकर दीपात्सव, दीपयज्ञ, महाआरती का आयोजन किया गया। राम
भक्ति की इस धारा में शामिल होने के लिए सभी नगरवासी सुबह से ही घरों से निकल पड़े। नगर में आधा दर्जन समूहों में हजारों लोगों ने सुबह 5 से 8 बजे तक प्रभात फेरी पूरे नगर में निकाली। वहीं दिन में कलश यात्रा के साथ चल समारोह निकले। हिन्दू उत्सव समिति, सनातन सेवा समिति, सनातन व्यापार महासंघ, जैन समाज सहित अन्य
संगठनों ने नगर में आयोजित हुए कार्यक्रमों में सहभागिता कर महाप्रसादी का वितरण किया तथा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। खेड़ापति माता मंदिर पर हिन्दू उत्सव समिति ने नगर भंडारे का आयोजन किया। कुम्हार मोहल्ला पंचमुखी मंदिर पर रामकथा, अनेक स्थानों पर रामायण पाठ, सुंदर कांड पाठ एवं भक्ति संगीत के दर्जनों कार्यक्रम हुए। नगर
को भगवा ध्वजों और श्रीराम के बैनर पोस्टर से पाट दिया गया। अनेक स्थानों पर अयोध्या में श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़े। क्षेत्र के मावलखोह मंदिर गढ़ी, नीलकंठेश्वर मंदिर पाटन, रामरसिया धाम सीहोरा व पठरीया में भी विशेष आयोजन किए गए।
Leave a Reply