*_MP Exam: पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भाषा के लिए विकल्प का चयन करना होगा_*
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड के सरकारी व निजी स्कूलों की पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा छह मार्च से आयोजित की जा रही है। अब तक स्कूलों ने पोर्टल पर विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा सामग्री, प्रश्नपत्र का मुद्रण आदि कार्य पूरा नहीं किया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने स्कूलों को 15 फरवरी तक सभी जानकारी पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।सभी विद्यार्थियों को समग्र आइडी के आधार पर मैपिंग करना है। सरकारी स्कूलों में परीक्षाएं एससीईआरटी निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कराया जाएगा। वहीं जिन निजी स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित भाषा की पाठ्य पुस्तकें लागू हैं, उन विद्यार्थियों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय भाषा की परीक्षा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी।निजी स्कूलों को भाषा के प्रश्नपत्र के लिए एनसीईआरटी और एससीईआरटी का विकल्प चयन करना है। विद्यार्थियों को पंजीयन के समय ही विषय व भाषा का चयन करना है। विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन प्रोजेक्ट कार्य पर आधारित 10 फरवरी तक जमा करना है।
वार्षिक परीक्षा में छमाही के प्राप्तांक जुड़ेंगे
स्कूलों को विद्यार्थियों के पंजीयन के बाद छमाही परीक्षा प्राप्तांकों को विषयवार आनलाइन पोर्टल पर भरना है। 5वीं व 8वीं में प्रत्येक विषय का 60 अंक का प्रश्नपत्र और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा।वहीं 20 अंक छमाही व तिमाही के प्राप्तांक के अधिभार पर दिए जाएंगे। वहीं एक जनशिक्षा केंद्र में तीन परीक्षा केंद्र बनाया जाना है। इसमें 100 परीक्षार्थियों पर एक केंद्र का निर्धारण करना है। इस कार्य को 20 फरवरी तक पूरा करना है।
Leave a Reply