शकील खान मनावर
जन्मदिन सदा कल्याणी हो
जैसे सांझ ढले वैसे याणी हो – कवि राम परिंदा
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
में कवि सम्मेलन सम्पन्न
सीरवी समाज के धर्मगुरु पूज्य दिवान माधव सिंह जी साहब का जन्म दिवस मनाया
मनावर
ग्राम पिपलाज में श्री आई माता बडेर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं से देर रात तक श्रोताओं को बैठाए रखा । कवि सम्मेलन की शुरुआत मुख्य
अतिथि धर्मगुरु पूज्य दीवान माधव सिंह जी , प्रांताध्यक्ष भगवान लछेटा , पूर्व अध्यक्ष कैलाश मुकाती, निमाड़ जिला परगना अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, बड़वानी जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी, मनावर तहसील अध्यक्ष संदीप सेप्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की ।
कवियित्री मधुलता सराफ ने सरस्वती वंदना कर काव्य पाठ की शुरुआत की। । हास्य कवि डॉ अपूर्व शुक्ला उमरबन ने अपनी हास्य चुटकियों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया । गीतकार विजय शर्मा खलघाट ने नदी की तुलना मानव जीवन से करते हुए निमाड़ी गीत “जिनगी नदी धारा छे” सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । ओज कवि पंकज प्रखर सिंघाना ने श्रीराम पर काव्य पाठ करते हुए कहा कि
“ताजमहल को प्रेम की निशानी बताने वालों,अयोध्या,भारत की राजधानी बनेगी । हास्य कवि नंदकिशोर कर्मा धामनोद ने हास्य कविताओं से ठंड की स्थिति का जिक्र किया । प्रमोद त्रिवेदी पुष्प राजपुर ने व्यंग्य रचनाओं से माहौल में हास्य पैदा किया । ओमप्रकाश कुशवाह धामनोद ने श्री आई माताजी का गुणगान रचना के माध्यम से किया । कार्यक्रम में साहित्यकार, व्यंग्य कवि विश्वदीप मिश्रा को विशेष रूप से सम्मानित क़िया गया ।संचालक राम शर्मा परिंदा ने दीवान साहब के जन्मदिन गीत पेश करते हुए कहा कि जन्मदिन सदा कल्याणी हो, जैसे सांझ ढले वैसे याणी हो । श्री परिंदा ने अपने हास्य रस के संचालन से पूरे समय श्रोताओं को बैठाए रखा । कार्यक्रम में गायक संदीप जाजमें सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे । अंत में पूज्य दीवान साहब ने स्मृति चिन्ह भेंट कर कवियों को सम्मानित किया ।
Leave a Reply