ब्रजेश पाटिल हरदा
मिक्स ज़ेडर टूर्नामेंट*
सिनर्जी संस्थान द्वारा आयोजित समावेशी कप 2024 मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन। 9 रनो से विजेता हुई उढाल टीम ने जीता 21 हजार का पहला इनाम। 10 दिनों तक चलने वाले इस मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट मे 56 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे 16 टीमें चयनित हुई। फ़ाइनल मे उंढाल टीम विजेता और निमाचा टीम उपविजेता रही। हर टीम मे 7 महिला और 4 पुरुष खिलाडी शामिल थे। इस दौरान महिला खिलाड़ियों ने कहा इस मुकाम तक आने मे बहुत मुश्किलों का सामान करना पड़ा।
* सिनर्जी संस्थान द्वारा समावेशी कप 2024 मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 5 जनवरी से जिले में आयोजित किया जा रहा था। जिसमे चार इनाम रखे पहला 21 हजार दूसरा 10 हजार तीसरा और चौथा 5-5 हजार के इनाम रखे गए थे। जिसका आज रविवार को देर रात समापन किया गया। आपको बता दे कि हरदा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की 60 टीमों ने समावेशी क्रिकेट कप मे भाग लिया। जिसमे चार टीमों चिराखान, उंढाल , खेड़ीपुरा, निमाचा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमी फाइनल मुकबला में उंढाल ने चिराखान को व निमाचा ने खेड़ीपुरा को हरा कर फाइनल में जगह बनाई। अंत मे फाइनल मुकाबला निमाचा और उंढाल के बीच खेला गया जिसमें निमाचा ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी ओर उंढाल को 68 रन का टारगेट दिया जिसमे निमाचा टीम 9 रनो से हार गई। कार्यक्रम के समापन पर अथितियों द्वारा प्रथम आने वाली टीम को 21 हजार रूपये, दूसरी टीम को 10 हजार और तीसरी व चौथी टीम को 5-5 हजार रूपये का इनाम दिया गया।
Leave a Reply