शेख आसिफ ब्यूरो चीफ Sj न्यूज एमपी खंडवा
लोकेशन:- खंडवा
नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियो की परीक्षा में एटीकेटी आई थी एटीकेटी की एग्जाम देने के बाद भी उन विद्यार्थियों को पुनः एटीकेटी दे दी गई है एवं रिजल्ट भी पुनः पूर्व के जैसा ही जारी कर दिया गया है इस विषय को लेकर विद्यार्थी परिषद में एसएन कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा विद्यार्थी परिषद ने मांग करते हुए कहा कि अगर इस रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन की और बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी ज्ञापन का वाचन एसएन कॉलेज इकाई अध्यक्ष डिंपल जगताप एवं कन्या महाविद्यालय इकाई सह मंत्री दिशा रावत द्वारा किया गया इस दौरान श्रद्धा भमोरे, अजय बंजारे, जितेंद्र सराठे, विशाल सूर्यवंशी, मोहित मोरे, शुभम इंगले, पायल चीरोलिया, नमन कातोरे, दीपांशु पटेल, विश्वास त्रिपाठी, लवेश काले, विजीत वर्मा आयुष शास्त्री पीयूष आवचे, अभिषेक जल सिंगोद ,आदि कार्यकर्ताओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave a Reply