हरदा/ सिराली इंटर स्टेट चैम्पियनशिप में सिराली के कराटे खिलाडियों ने जीते पदक।
ब्रजेश पाटिल हरदा
सिराली अंतर राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मध्यप्रेद्श के अनेक जिलों से भोपाल ,देवास , नर्मदापुरम,मंडीदीप इत्यादि स्थानों से खिलाड़ी उपस्थित हुए कराटे कोच नंदिनी चौहान ने बताया की इस प्रतियोगिता में सिराली क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमे बालिका वर्ग में शालिनी चौहान – स्वर्ण पदक, योगेश्वरी झिंझौरे – रजत पदक बालक वर्ग में अनन्त घरडे- रजत पदक, आदर्श शर्मा , कांस्य पदक, रयांस रघुवंशी कांस्य पदक यथार्थ गन्नौरे-कांस्य पदक, सुभम अंकले-कांस्य पदक अर्जित किए। कराटे कोच व संस्था सचिव मना मना मंडलेकर ने बताया की प्रतियोगिता में तिनका के 4 बेस्ट कोच जिन्होने पिछ्ले 4-5 सालो में तिनका संस्था के द्वारा अपने ग्राम में निशुल्क कराटे प्रशिक्षण के माध्यम ग्राम की प्रतिभाओं को निकालने और उन्हें मंच प्रदान करा रहे है साथ ही स्वयं भी नई – नई स्किल सिख रहे है स्वयं की स्किल्स के माध्यम से तिनका में लगातार मदद कर रहे है इन प्रशिक्षकों में नजरपुरा से दीपक खरे, कनारदा से जिज्ञासा ओंकर , शिवनी से अंजली वर्मा,और सिराली से शालिनी चौहान को एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर नवाजा गया. शालिनी अभी पिछ्ले 5 महीनो से जिले के सबसे बड़े खेल स्थान हरदा नेहरु स्टेडियम में बालक-बालिकाओं को निशुल्क कराटे का प्रशिक्षण दे रही है । इस प्रतियोगिता में शालिनी चौहान ने भी ओपन बेट कैटिगरी में अपने खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया है । साथ ही मास्टर ट्रॉफी से भी मिली है । इस दौरान संस्था अध्य्क्ष शिहान रीतेश तिवारी, कराटे कोच नंदिनी चौहान,सुरुचि कुशवाह,दिपिका कोगे, सुभम अंकले, आदर्श शर्मा ने बधाई दी और इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकनाए दी ।
Leave a Reply