SJ न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
*वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने ग्राम थांदला एवं जामली बडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर को संबोधित किया*
*केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की आमजन से किया आह्वान*
अलीराजपुर, – मध्यप्रदेश शासन में वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने आज उदयगढ जनपद पंचायत के ग्राम थांदला एवं जामली बडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में विकास नजर आता है। गरीब ग्रामीणों का पक्की छत का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष पात्रताधारियों के नाम आवास सूची हेतु जोडे जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में जानकारी देते हुए किसान भाईयों से आह्वान किया जो व्यक्ति शेष रह गया है वह अपना आवेदन करें। मैदानी अमला शेष चिन्हांकित किसानों के नाम जोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि पात्रताधारी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़े इसके लिए शिविर में उपस्थित होकर आवेदन करंे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि बच्चों को स्कूल अनिवार्य रूप से भेंजे। उन्होंने निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों पर समय सीमा में कार्रवाई करें। उन्होंने समूह से जुड़ी महिलाओं से स्वरोजगार गतिविधियों को प्रारंभ करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करने की बात कही। ग्रामीणों से आह्वान किया कि बेटी की उम्र 18 एवं बेटे की उम्र 21 होने पर ही विवाह करें। उन्होंने टीबी एवं सिकलसेल से पीड़ित का चिन्हांकन करते हुए पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराए जाने की बात कही। कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन एवं यात्रा के महत्व प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रारंभ में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधिगण ने श्री चौहान का पुष्पमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल चौहान स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री ठाकुरसिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या नलवाया, सरपंच श्री दिनेश सिंगाड, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में हितग्राहियों ने हितलाभ मिलने से खुशी व्यक्त करते हुए अपने विचार भी रखे। कार्यक्रम में लोक अधिकार केन्द्र के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन करके किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्रताधारियों के योजना संबंधित आवेदन प्रक्रिया हेतु विभागीय स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवाई छिड़काव का डेमोस्ट्रेशन करके बताया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
Leave a Reply