राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी,भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश ,यात्रा निकली

*राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी…*

*भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश *यात्रा निकली ,*

*उमड़ा समाजजन, राममय हुआ नगर*

 

अलीराजपुर संवाददाता मुस्तकीम मुगल

 

 

आलीराजपुर। नगर में रविवार शाम को हिंदू उत्सव समिति की ओर से अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश को लेकर यात्रा निकाली गई इसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज ने सहभागिता कर भगवान के जयकारे लगाए। अक्षत कलश यात्रा बस स्टेंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर झंडा चौक स्थित श्री रामदेव जी मंदिर पर पहुंची जहां पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के चलते यात्रा मार्ग पर भगवा गेट लगाकर सजाया गया । बेंड बाजों के साथ निकली कलश यात्रा में भगवान राम के भजनों का आनंद लेते हुए निकले समाज जन। जिससे पूरा नगर राममय हो गया। यात्रा में महिला,पुरुष,युवा आदि शामिल हुए। उल्लेखनीय है की आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित पूरे देशभर के साथ जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम होने है। इसके निमित्त रविवार को अक्षत कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा के चलते हिंदू समाज जन में भारी उत्साह देखने को मिला। लोग भगवा ध्वज और जय श्रीराम के जयकारों के साथ यात्रा में शामिल हुए।

*22 जनवरी 2024 तक होंगे कार्यक्रम*

भगवान रामलला की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर पूरे आलीराजपुर जिले में 22 जनवरी तक हर मोहल्ले में विभिन्न धार्मिक को सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे इसको लेकर नगर में बनाई गई बस्तियों की अलग-अलग बैठके भी चल रही है। 22 जवनरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर पूरे नगर में उत्सव का माहोल रहेगा। बस्तियों में हुई बेठको में तय किया गया है की हर मोहल्ले हर घर अयोध्या और हर घर दीपावली का पर्व मनाया जायेगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!