शेख आसिफ की रिपोर्ट
यात्री एवं स्कूल बसों की कि गई चैकिंग,19 हजार रूपये वसूले

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि यात्री व स्कूल बसों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान यात्री, स्कूल बसों के चालक, परिचालकों को बसों के सुरक्षित संचालन किये जाने हेतु निर्देषित किया गया। यात्री/स्कूल बसों में सुरक्षा के मानकों जैसे स्पीड गवर्नर का उपयोग, षराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओव्हरलोडिंग नहीं करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, फर्स्ट एॅड बाक्स, वर्दी पहनने एवं आपातकालीन खिडकी के पास सीट नहीं लगाये जाने, जिससे आपातकाल के समय खिडकी आसानी से खोली जा सके संबंधी समझाईष भी दी गई। चेंकिग के दौरान सभी बसों के आपातकालीन खिड़की खोलकर चैक की गई, जिनमें आपातकालीन खिडकी सही नहीं पाई, अथवा वहां पर सीट पाई गई उन्हें आपातकालीन खिडकी में सुधार करने एवं सीट 2 दिवसों में हटाये जाकर, निरीक्षण हेतु कार्यालय में उपस्थित होने के लिये निर्देषित किया गया। उन्होंने बताया कि जिन बसों में अनिमियताएं पाई गई, ऐसी यात्री बसों पर केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं में 10 वाहनों पर कार्यवाही करते हुये 19 हजार रूपये षमन षुल्क वसूल किया गया।










Leave a Reply