अभियान चलाकर किए गए कुल 95 गैस सिलेण्डर अवैध रूप से बिना किसी रिकार्ड के पाए जाने पर किए जब्त।

अभियान चलाकर किए गए कुल 95 गैस सिलेण्डर अवैध रूप से बिना किसी रिकार्ड के पाए जाने पर किए जब्त।

घासपुरा खंडवा स्थित राजेश पवार के घर के अगले भाग में आटा चक्की का संचालन करता था एवं पिछले भाग में घरेलू गैस सिलेंडर अवैध रूप से संग्रहित करता था, जिस कारण टंकी में अवैध रिफिल के दौरान अचानक आग लगने से आगजनी की घटना हुई। कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध गैस सिलेंडर संग्रहण करने वालों के विरूद्ध खण्डवा जिले में संघन जांच अभियान चलाया गया।
एसडीएम खण्डवा श्री अरविंद कुमार चौहान, टी.आई. कोतवाली श्री बलराम राठौर एवं टी.आई. पदमनगर श्री बृजभूषण हिरवे के नेतृत्व में जगह-जगह दबिश की गई, जिसमें घासपुरा में 61 सिलेण्डर, घनश्याम धीमान से 3 गैस सिलेण्डर, श्रीचंद तोलानी से 19 एवं कॉवेरी स्टेट कॉलोनी से 12 गैस सिलेण्डर इस तरह कुल 95 गैस सिलेण्डर अवैध रूप से बिना किसी रिकार्ड के पाए जाने पर जप्त किए गए।
मूंदी तहसीलदार सुश्री वंदना चौहान ने 5 एवं तहसीलदार पुनासा दर्शनी सिंह ने नर्मदानगर में 9 एवं मोहना में 20 गैस सिलेण्डर तथा तहसीलदार हरसूद श्री पुरूषोत्तम कुमार ने 7 गैस सिलेण्डर अवैध संग्रहणकर्ताओं से जप्त किए। अवैध संग्रहणकर्ता के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 व तरल पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण अधिनियम आदेश 2000 की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर एफआईआर दर्ज कराई गई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!