गैरतगंज में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा:आरोपी से 48 तोला सोना, 2 किलो चांदी सहित नगदी किया बरामद

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

लोकेशन:- गैरतगंज

रायसेन।रायसेन जिले के थाना गैरतगंज नगर के वार्ड 15 टेकापार काॅलोनी में बीते दिनों हुई लाखो की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 48 तोला सोने के जेवरात, 2 किलो चांदी सहित एक लाख रुपए से ऊपर नगदी बरामद किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने गैरतगंज थाने में पूरे मामले का खुलासा किया। गौरतलब है कि बीती 27 मार्च 2023 को जनपद पंचायत गैरतगंज कार्यालय में ब्लाक समन्वयक स्वच्छता मिशन की क्रांति चौधरी के घर से चोरी होने का मामला सामने आया था। लगभग 30 लाख से ऊपर की चोरी के बाद पुलिस हरकत में आई।जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी सुनील बरकड़े एवं थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने पुलिस टीम के साथ इस मामले में सफलता हांसिल की। चोरी के मामले में आरोपी इमरान खान निवासी मंडीदीप को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया है। पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।गैरतगंज वासियों ने पुलिस की इस चोरी के मामले का जल्दी खुलासा करने पर एसपी शाहवाल सहित गैरतगंज थाने की पुलिस टीम को बधाई दी है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!