रायसेन,लाड़ली बहना योजना… कहीं तकनीकी कारणों से फार्म भरने में देरी तो कहीं दस्तावेजों के मिलान नहीं होने से महिलाओं को बैरंग लौटना पड़ रहा,कहीं सर्वर डाउन होने तो कहीं ई-केवायसी की गड़बड़ी

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj news mp रायसेन

रायसेन। कलेक्टर अरविंद दुबे ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर सस्पेंड तो किसी को शोकाज नोटिस कार्यवाही एक एक इंक्रीमेंट काटने के आदेश दिए हैं।
कहां क्या मिले हालात… मीडियाकर्मियों की टीम ने तीन केंद्रों का लिया जायजा
छह दिन पहले कराई केवायसी पर…
मैंने नगर पालिका कार्यालय के नजदीक स्थित कियोस्क सेंटर पर 50 रुपए देकर समग्र आईडी की ई-केवायसी कराई थी। 6 दिन बाद प्रिंट कराई तो उसमें पति का ही नाम गायब था। अब उनका कहना है कि वे कुछ नहीं कर सकते हैं। नाम जुड़वाना है तो नगर पालिका कार्यालय जाना पड़ेगा। यहां इतनी भीड़ है कि काम होना मुश्किल लग रहा है।-कृष्णा बाई, आवेदक
कियोस्क ले रहे पैसे…
कलेक्टर साहब ने आदेश दिए हैं कि कियोस्क सेंटर वालों को नि:शुल्क ईकेवायसी करना है, क्योंकि इसका पैसा सरकार दे रही है। लेकिन बाजार में लगभग सभी कियोस्क वाले 30 से 50 रुपए ले रहे हैं। मुझे भी पैसे देकर ही ईकेवायसी कराना पड़ा। लेकिन बाद में जब प्रिंट कॉपी निकलवाई तो उसमें न तो पति का नाम आ रहा और न ही फोटो दिख रहा। नपा कार्यालय के हालात देखकर बहुत घबराहट हो रही है कि कैसे और कब तक काम हो पाएगा।-मीना बाई धाकड़, आवेदक
रायसेन. लाड़ली बहना योजना पहले दिन से ही तकनीकी और व्यवस्थाओं के लिहाज से बड़ी परेशानी का कारण बन रही है। हर दिन परेशानी कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। जिला प्रशासन नगर पालिका परिषद के तमाम दावे और इंतजामों की पोल हर दिन शिविरों में खुल रही है। हालांकि हम आपको यह बता दें कि नपा क्लर्क मनुकान्त चौरसिया के मुताबिक 5 अप्रेल सोमवार की शाम 5 बजे तक कुल एक लाख से ज्यादा बहनों के फार्म भरे जा चुके हैं।
खास बात यह है कि महिला आवेदकों को फार्म भरने से पहले तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सबसे बड़ी दिक्कत समग्र आइडी, बैंक अकाउंट और आधार अपडेट कराने में आ रही है।यही वजह है कि शिविरों से ज्यादा भीड़ नगर निकाय व कियोस्क सेंटर पर लग रही है। वहीं मार्च क्लोजिंग के बाद ब बैंक बंद हैं। ऐसे में आवेदक अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं करा पा रहे हैं। जिन लोगों ने पहले फार्म भर दिया उन्हें 6 दिन के अंदर खाता लिंक कराना था।लेकिन वह भी नहीं हो पाया है।
100 रुपये की बजाय जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के वसूले 200
स्टेट बैंक सागर रोड़ ब्रांच के समीप कियोस्क सेंटरों के संचालकों द्वारा जमकर लूटमार की जा रही है।सरिता देवी पटेल ,रचना कुशवाहा, गुलशन बी ने बताया कि कियोस्क संचालक ने उनसे जीरो बैलेंस खाता खुलवाने की प्रक्रिया के 100 रुपये की बजाय 200 रुपये वसूले गए हैं।वहीं निशुल्क केवायसी की जगह कोई 50 रुपये तो कोई 30 रुपये वसूल रहे हैं।इस बेवजह की जा रही लूटखसोट पर कलेक्टर सहित प्रशासनिक अफसरों का जरा सा भी ध्यान नहीं है।जबकि शिवराज मामा मंचों पर हाथ में माइक थामकर बहनों को यह समजाइश देते नजर आ रहे हैं।लाड़ली बहना योजना के फार्म एकदम निःशुल्क भरे जा रहे हैं भृष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।ऐसे में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस बड़ी लापरवाही पर आखिर गंभीरता से शिकंजा क्यों कस पा रहे ।उनकी आख़िर कौन सी मजबूरियां हैं।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!