किशोर कुमार को मिले भारत रत्न व पुश्तेनी मकान बने संग्रहालय की मांग के लिए देश भर से आये किशोर प्रेमी

भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन,
*किशोर समाधि स्थल पर किशोर प्रेमियों ने दूध जलेबी का भोग लगाकर गीतों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि*
खंडवा।। देश के महान गायक व हरफनमौला कलाकार किशोर दा को उनके द्वारा गाए गीतों और उनकी कला ने भारत को गौरवान्वित किया है। अतः पूरे देश के किशोर प्रेमियो की मांग है कि किशोर दा को भारत रत्न मिले एवं किशोर दा के पुश्तैनी मकान जहां उन्होंने जन्म लिया उस मकान को राष्ट्रीय किशोर स्मारक या संगीत का मंदिर बनाया जावे। इन मांगों के लिए पूरे देश भर के किशोर प्रेमी व संगीत प्रेमी बुधवार को खंडवा पहुंचे। किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन एवं सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि, मंगलवार रात्रि से पश्चिम बंगाल, कोलकाता, झारखंड, बिहार ,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात व अन्य प्रांतो के किशोर प्रेमी खंडवा मे एकत्रित हुए और बुधवार प्रातः 11:00 बजे सभी संगीत प्रेमी किशोर दा के मुंबई बाजार स्थित मकान पर एकत्र हुए। किशोर दा को श्रद्धांजलि अर्पित की, भारत रत्न किशोर कुमार ग्रुप कोलकाता, किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच, किशोर फ्रेंस क्लब, सद्भावना मंच के तत्वावधान में 11:00 बजे दादा को भारत रत्न मिले एवं उनके मकान को किशोर स्मारक बनाने को लेकर खण्डवा शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली ,मुंबई बाजार से होकर घंटाघर, टाउन हॉल, नगर निगम पहुंची जहां पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सभी किशोर प्रेमियों ने मांगो का अनुरोध पत्र तहसीलदार श्री चौहान को सोपा । पूरे देश भर से आए किशोर प्रेमियों कार्तिक मित्रा, पराग मेहता ने शासन के समक्ष अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए कहाकि किशोर दा हमारे लिए गुरु एवं भगवान का रूप है ।दादा को उनके कार्यों के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।साथ ही दादा ने जिस मकान में जन्म लिया उस मकान को राष्ट्रीय किशोर स्मारक सरकार बनाए ताकि किशोर दा की स्मृतियों को वहां पर सजों के रखा जा सके। यह स्मारक ही नहीं अपितु एक संगीत का मंदिर होगा ।जहां नई पीढ़ी संगीत सीख कर किशोर दा जैसा नाम रोशन कर सकेगी।प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अनुरोध पत्र सोपने के बाद के बाद सभी किशोर प्रेमी किशोर दा की समाधि स्थल पर पहुंचे एवं दादा को दूध जलेबी का भोग लगाकर उन्हें नमन करते हुए गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।बाहर से आए कलाकारों ने किशोर दा के गीतों को गाकर उन्हें याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।बाहर से आए किशोर प्रेमियों में महिलाएं भी शामिल थी ।जिन्होंने पहली बार किशोर दा की समाधि को देखा और दादा को नमन किया ।इस अवसर पर समाधि स्थल को देखकर सभी खुश हुए लेकिन सभी की आंखों में खुशी के आंसू भी नजर आए ।इस अवसर पर भारत रत्न किशोर कुमार ग्रुप कोलकाता के पदाधिकारी द्वारा खंडवा के किशोर प्रेमियों, पत्रकार साथियों एवं बाहर से आए सभी साथी कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया।आयोजित कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष रणवीर चावला, सचिव नारायण बाहेती, प्रवक्ता सुनील जैन,सह सचिव सुरेन्द्रसिंह सोलंकी, पवन दीक्षित, हरदीप छाबड़ा, भूपेंद्र सिंह चौहान,मनोज शाह ,एन के दवे,सद्भावना मंच के प्रमोद जैन, जगदीशचंद्र चौरे, बादल शर्मा, पंडरी नाथ पटेल, मनीष गुप्ता, राजा शर्मा, देवा भावसार सहित अन्य किशोर प्रेमी उपस्थित थे।भारत रत्न किशोर ग्रुप कोलकाता नई दिल्ली से कमल धीमान,डी सी मौर्य कलकत्ता से रंजनदास,भूपाल चंद पाल, अमरदत्ता, तारक सरकार ,कार्तिक मित्रा, रविंन दास, उदयराज,रतन चक्रवर्ती,जयतिदास गुप्ता,कुमार अभिजीत, दिवेयन्दू घोष,विश्वनाथ मुखर्जी हुबली झारखंड सेवसुशांत कुमार हजरा,सुहिर्द सरकार राजकोट से सुनील गदिया, द्वारकादास सोनी,अहमदाबाद से पराग मेहता के साथ ही सुब्रता नंदी,सुरजीत साधुखान,जयंत चौधरी परगना ने गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दादा को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में लायन्स,रोटरी जेसीआई व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। आयोजित कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती प्रवक्ता सुनील जैन द्वारा किया गया एवं आभार कोलकाता से पधारे कार्तिक मित्रा एवं रणवीर चावला ने माना।










Leave a Reply