एकल अभियान के तहत अंचल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
खंडवा।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी
एकल अभियान मालवा भाग अंचल खंडवा अभ्युदय यूथ क्लब के तहत अंचल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित हुआ, खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुभारंभ अतिथि इंजी.सतीष खरे व अंचल समिति द्वारा किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित खेल प्रतियोगिता में सुदूर अंचल ग्रामीण क्षेत्र के वनवासी बालक बालिका द्वारा भाग लिया गया जिसमें खंडवा अंचल के 11 संचो के 250 बच्चे सम्मिलित हुए, खेल प्रतियोगिता के पश्चात विजेताओं को मुख्य अतिथि खंडवा विधानसभा विधायक महोदय श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, विशेष अतिथि श्रीमान मुक्तिलाल नरेड़ी (वरिष्ठ समाजसेवी), प्रकाशचंद जी बाहेती, सुरेश गुप्ता अभियान समिति से अतुल शाह प्रभाग अंचल एकल अध्यक्ष लखनलाल नागोरी,डॉ. आशीष पारे , अंचल एकल हरि कथा अध्यक्ष योगेश कोटवाले, सुनील जैन, राजेंद्र चोरे, अंचल समिति सदस्य, आंचल महिला समिति से प्रीति मैथिल अंचल अध्यक्ष, आशा उपाध्याय वन यात्रा प्रभारी, संच प्रभारी सुधा जयसवाल, हर्षिता शितलानी, श विजया पगारे द्वारा पुरस्कार देकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालक दीपक चौहान मध्य भारत संभाग ग्राम स्वराज मंच योजना प्रमुख द्वारा किया गया, और साथ ही बसंत चौहान मध्यभारत संभाग अभियान प्रमुख, संतोष राठौड़ संभाग खेल प्रशिक्षक प्रमुख के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, मालवा भाग से अशोक डालके प्रशिक्षण प्रमुख, श्र सूरसिंह शेट्टी भाग ग्राम स्वराज मंच योजना प्रमुख, नंदकिशोर चौहान भाग आरोग्य प्रमुख, अंचल अभियान प्रमुख भैयालाल मौरे, कमलेश रावत अंचल ग्राम स्वराज मंच योजना प्रमुख,गोपाल हिरवे अंचल शिक्षा प्रमुख, संतोष गौतम कार्यालय प्रमुख सभी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुऐ।










Leave a Reply