देवरी विधानसभा क्षेत्र में चार दशकों से बना मिथक, नही तोड़ पाई बीजेपी और कांग्रेस

देवरी विधानसभा क्षेत्र में चार दशकों से बना मिथक, नही तोड़ पाई बीजेपी और कांग्रेस

ब्यूरो चीफ ब्रजेश रजक एसजे न्यूज एमपी

 

सागर जिले की देवरी विधानसभा में एक मिथक चर्चा का विषय बना हुआ है जो लगभग 40 वर्षो से कोई पार्टी चाहे वो कांग्रेस हो या बीजेपी अभी तक तोड़ नही पाई है, अभी हाल हुए विधानसभा चुनाव में भी यह मिथक कांग्रेस तोड़ने में नाकाम रही जिससे यह मिथक आज भी बरकरार है।

 

दरअसल देवरी विधानसभा में पिछले चालीस वर्षों से दो बार यानी 10 वर्ष तक बीजेपी तो दस वर्ष तक कांग्रेस काबिज रही है।

बीजेपी सरकार से पूर्व मंत्री परशुराम शाहू लगातार दो बार यहां से विधायक रहे उनके बाद कांग्रेस से क्रमशः 1993 से 1998 के विधानसभा चुनाव में सुनील जैन ओर पंडित ब्रज बिहारी पटेरिया विधायक बने।इनके बाद एक बार फिर बीजेपी की बारी थी जिसमे 2003 से 2008 तक क्रमशः रतन सिंह सिलारपुर और भानु राणा बीजेपी से विधायक बने इसके बाद फिर कांग्रेस की बारी थी जिसमे 2013 ओर 2018 के चुनाव में कांग्रेस से हर्ष यादव विधायक बने और 2018 में कमलनाथ सरकार में मंत्री बने परंतु 2023 में एक बार यह मिथक एक बार फिर बरकार रहा क्योंकि इस बार कांग्रेस को बीजेपी के ब्रज बिहारी पटेरिया ने पराजित करके बीजेपी का परचम लहराया है। अब यह देखना रोचक होगा की आगे यह मिथक कायम रहता है या टूट जाता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!