नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
लोकेशन:- रायसेन
रायसेन।जिले में अभी 10 अप्रैल तक तेज गर्मी से राहत रहेगी। मार्च की तरह अप्रैल का पहला सप्ताह रहेगा ठंडा। इसके बाद गर्मी अपना असर दिखाएगी। ऐसा दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से होगा। इस दौरान उत्तर भारत और राजस्थान से गर्म हवाएं भी नहीं आएगी। इससे एक सप्ताह तक तापमान 40 डिग्री के पार नहीं होगा।
वहीं, दूसरे सप्ताह तक गर्म हवाएं भी नहीं चलेगी। सीहोर कृषि कालेज के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि तीन दिन बाद फिर से मौसम बदलेगा। 4 अप्रैल तक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं।
इससे बादल छाएंगे। 5 और 6 अप्रैल को बादलों का दौर फिर से आएगा। जिसका असर 10 अप्रैल तक रहेगा। रविवार और सोमवार को दिन का पारा 18.5 डिग्री और रात का पारा 33.5 डिग्री दर्ज किया गया।
Leave a Reply