चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल चैंपियन कुश्ती में भाग लेने जिले के कई कुश्ती खिलाड़ी हुए रवाना,

28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित कुश्ती में भाग लेंगे खंडवा के खिलाड़ी,
खंडवा।। संसाधनों एवं कुशल प्रशिक्षकों के अभाव के बावजूद भी खंडवा जिले के कुश्ती कला क्षेत्र के बच्चे अपने हुनर का परिचय देते कुश्ती क्षेत्र में खंडवा का नाम प्रदेश ही नहीं देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कुश्ती भारत का प्राचीन खेल है और कुश्ती कला में देश के कई छात्र अपने प्राप्त परीक्षण के आधार पर कुश्ती क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, कुश्ती को जिंदा रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़े प्रशिक्षण केंद्र और कुशल प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, मध्य प्रदेश केसरी पूर्व विधायक पहलवान हुकुमचंद यादव, रघुनाथ पांजरे, हीरालाल यादव मंगल यादव ऋषि सोनकर जगदीश पटेल जैसे पहलवानों के कारण खंडवा जिले के कुश्ती क्षेत्र में रुचि रखने वाले पहलवान आज खंडवा का नाम देश विदेश में रोशन कर रहे हैं, सुनील जैन ने बताया कि जिले के कुश्ती के बच्चों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल चैंपियनशिप चंडीगढ़ में आयोजित बेस्ट ओर नॉट जॉन में कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगें, आयोजित यह राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती चंडीगढ़ में 28 से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी, नेशनल चैंपियन कुश्ती के लिए रविवार को खंडवा जिले के कुश्ती खिलाड़ी माधुरी पटेल, दिव्या डोंगरे, हर्षिता पाल, साइन मंसूरी, प्रांजल सोनकर, छाया पटेल ,नीरज पटेल, रोहित पटेल, उदित पटेल, प्रिंस सोनकर सभी पहलवान चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए, खंडवा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मंगल यादव, समाजसेवी रितेश गोयल, सुनील जैन, ओलंपिक संघ अध्यक्ष अमर यादव, कुश्ती संघ सचिव राजेंद्र पांजरे, ओलंपिक संघ सचिव शर्मा ताइक्वांडो साईं कोच मखनिया जी कुश्ती कोच अर्पित बिश्नोई, ऋषि कुमार सोनकर ,आसिफ खान, जगदीश पटेल ,हीरालाल यादव ,पन्ना यादव ,राजू यादव, विजू यादव, विजय यादव , पापा दादा, रूपा यादव सुधीर नाथ ,विजय हिंडौन ,संदीप वाघ, नितिन मामा, चुन्नू पहलवान, भोला यादव ,टीना यादव ,ज्वाला पाल, विक्की मैना, अल्ताफ खान ,प्रकाश पटेल, दिनेश पटेल ,अंकित पाजरे, धर्मेंद्र पांजरे, गोविंदभाई ,चेतन गौर, महेंद्र वर्मा, सुनील शर्मा, शाहिद खान, मुन्ना यादव, डोंगरेजी खंडवा जिले के सभी नागरिकों ने सभी कुश्ती पहलवानों को जीत की अग्रिम बधाईया दी।










Leave a Reply