मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
लोकेशन:- गुना
जैन धर्म जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जन्म जयंती के अवसर पर आज जैन समाज द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ बड़े जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई बड़े जैन मंदिर पर पहुंची यहां पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने फूल माला बोली लेकर सभी से भगवान भगवान महावीर के शुभ संदेश जियो और जीने दो पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री सिसोदिया ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने सारे संसार को अहिंसा, सत्य, त्याग, अपरिग्रह और संयम का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं प्राणी मात्र में नैतिकता और सदाचार का संचार करने वाली हैं। भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलकर हम एक स्वस्थ, सद्भावी और सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं। पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने इस पुनीत अवसर पर
प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि हम सब भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा दें और देश-प्रदेश की तरक्की में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। साथ ही उन्होंने जैन समाज के मंच से जैन समाज को भरोसा दिलाते हुए कहा कि में समाज के हर सुख दुख में खड़ा हु। उन्होंने कहा में भी जैन समाज का व्यक्ति हु जैन धर्म के सभी तीर्थंकर क्षेत्रीय रहे हे। इस नाते में भी जैन हु। और उन्होंने फूल माला की बोली ली। जिसको लेकर सकल जैन समाज ने उनको मंच से फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। और उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन एवं सकल दिगंबर समाज एवं प्रबंध कमेटि के सदस्य एवं समाज जनों द्वारा मंत्री जी को गाड़ी तक छोड़ा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।
Leave a Reply