आरोपियों से 25-25 हजार रू. का बंधपत्र भरवाने के आदेश जारी,आगामी 6 महीने तक आरोपियों को प्रत्येक माह के प्रथम एवं अंतिम सोमवार को संबंधित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी।
शेख़ आसिफ़ खण्डवा
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने हासिम उर्फ आसिम पिता असलम खान निवासी शिवशक्ति होटल के पीछे रामेश्वर रोड खण्डवा थाना मोघटरोड़ एवं अशोक पिता बिसन वास्कले निवासी ग्राम जिल्हार थाना मांधाता तहसील पुनासा की आपराधिक पृष्ठभूमि
को ध्यान में रखते हुये 25-25 हजार रूपये का बंधपत्र भरवाकर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किये है। आरोपियों को शर्ताे का पालन करने संबंधी बंधपत्र भरना होगा। आदेश जारी होने की तिथि से आगामी 6 महीने तक आरोपियों को प्रत्येक माह के प्रथम एवं अंतिम सोमवार को संबंधित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी।









Leave a Reply