आपसी झगड़े के कारण घर छोड़कर खंडवा पहुंची खुशबू,अप
ने भाई और जीजा के साथ हुई अपने गांव रवाना,अतिरिक्त दंडाधिकारी के आदेश पर वन स्टॉप सेंटर महिला बाल विकास
ने खुशबू को परिजनों को सोपा,
शेख़ आसिफ़ खण्डवा
खंडवा।। सास ससुर से झगड़ा कर बिहार की बिहार प्रांत की खुशबू ट्रेन के माध्यम से खंडवा पहुंची थी, 5 दिन बाद वन स्टाफ सेंटर महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों द्वारा खुशबू से काउंसलिंग करने के पश्चात उसके परिजनों से बात की गई, खुशबू के भाई दिनेश पिता राजदेव साव और खुशबू के जीजा मुन्ना साव खुशबू को लेने खंडवा पहुंचे, खुशबू एवं परिवार के अधिकृत कागज प्रस्तुत करने के पश्चात अतिरिक्त दंडाधिकारी जिला खंडवा द्वारा खुशबू के परिवार को सुपरूदगी के आदेश पारित होने के पश्चात वन स्टॉप प्रशासक शीला सांवरे, सामाजिक कार्यकर्ता आईसीपीएस मनोज दिवाकर, आई टी वर्कर प्रगति मालवीया, समाजसेवी सुनील जैन, नारायण बाहेती द्वारा खुशबू को उनके भाई और जीजा को सोपकर उसके गांव बिहार प्रांत के लिए रवाना किया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया घर में हुए झगड़े के कारण बिहार प्रांत के औरंगाबाद जिले के गांव टकरा पोस्ट कोना थाना रफीगंज की रहने वाली खुशबू पति सोहन गुप्ता घर से निकलकर ट्रेन के माध्यम से मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंची, शनिवार 18 नवंबर खुशबू को सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों से चर्चा कर वन स्टाफ केंद्र में प्रगति मालवीय ममता गौरव के द्वारा भिजवा दिया गया था, वन स्टॉप केंद्र की प्रशासक शीला सावरे के निर्देश पर विधीकेश कार्यकर्ता अंकिता सोनी द्वारा काउंसलिंग कर खुशबू की मां, जीजा एवं उसके पति सोहन शाह से बात की गई, उन्होंने कहा कि 2 दिन की छठ पूजा के बाद हम खुशबू को खंडवा जाकर को ले जाएंगे, खुशबू के परिजन बुधवार को खंडवा पहुंचे और शासकीय प्रक्रिया पूर्ण की, खुशबू एवं उनके परिजनों ने खंडवा के सभी समाजसेवीयो एवं वन स्टाफ टीम को धन्यवाद दिया।










Leave a Reply