अमलतास विशेष विद्यालय के बच्चों की हस्तकला से निर्मित दीपकों से मनाई जगमगाती दीपावली

इरफान अंसारी की रिपोर्ट

*अमलतास विशेष विद्यालय के बच्चों की हस्तकला से निर्मित दीपकों से मनाई जगमगाती दीपावली*

देवास – दीपावली के पावन शुभ अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा अपनी हस्तकला से निर्मित दीपकों से अनूठी रौशनी बिखेर कर दिवाली उत्सव हर्षौल्लास से मनाया | आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं सुश्री रश्मि खुराना जिला न्यायाधीश द्वारा सभी बच्चों को उपहार वितरित किये एवं साथ ही बच्चों द्वारा बनाये रंग बिरंगे मिटटी के दिये गिफ्ट में देकर अतिथियों का मन मोह लिया | यह बच्चे दिव्यांग है इनका शारीरिक विकास तो सामान्य है परंतु मानसिक विकास उम्र से कम है देखने में यह बड़े लेकिन मन से यह बालक है वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में इन बच्चों ने दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए रंग बिरंगे दीये और झूमर के साथ सजावटी सामान बनाये गए अमलतास विश्वविद्यालय के प्रिवोकेशनल एवं वोकेशनल सेंटर में इन बच्चों को कौशल शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि आगे चलकर यह आत्मनिर्भर बन सकें। इन दियों से गुरुवार को सभी स्टाफ, डीन डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.ए.के. पिठवा, निदेशक डॉ.प्रशांत, सी.ओ.ओ.सर, एवं प्रिंसिपल डॉ.भारती लाहोरिया एवं बच्चों के सभी पालक गण के साथ मिलकर दीपावली उत्सव बड़े हर्षौल्लास से मनाया गया | आयोजन में अमलतास नशामुक्ति केंद्र के मरीजों ने भी एक दुसरे को गले मिलकर बधाई देकर बड़े धूमधाम दिवाली उत्सव से मनाया | अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की सभी इस दीपावली अपने घर को दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित सामानों से रोशन कर दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर आई हुई मुस्कान का कारण बने।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!