
*हारवेस्टर निवारी नदी में गिरा, एक की मौत*
गुना। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढे आठ बजे की बात है मृतक भगवन्त सिंह हारवेस्टर चला रहा था तथा बलविन्दर सिंह उसके पास बैठा था भगवन्त सिंह द्वारा अपने हारवेस्टर को तेजी व लापरवाही उतावलेपन से हारवेस्टर को चलाने के कारण निवारी नदी में पलट कर गिर गया जिससे स्वंय चालक भगवन्त सिंह मौत हो गयी एवं साथ बैठे व्यक्ति बलविन्दर को चोटे आने से घायल हो गया था जांच पर मृतक चालक के विरुद्ध घटना कारित किया जाना पाया गया है, प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है ।
पुलिस जांच के दौरान मृतक भगवन्त सिंह पुत्र बक्सी सिंह उम्र 35 साल निवासी फग्गन माजरा थाना अाज मंडी जिला पटियाला (पंजाब) का पी.एम. कराया गया एवं साक्षीगणो के कथन लेखबद्ध किये गये एवं उक्त घटना में घायल बलविन्दर सिंह की प्री एमएलसी प्राप्त हुयी मर्ग की संपूर्ण जांच से मृतक चालक भगवन्त सिंह पुत्र बक्सी सिंह उम्र 35 साल निवासी फग्गन माजरा थाना अाज मंडी जिला पटियाला (पंजाब) के विरुद्धा जांच में प्रथम दृष्टया अपराध धारा 279,337,304-ए भादवि. का अपराध सिद्ध पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।










Leave a Reply