*अवैध शराब सहित आरोपिया महिला गिरफ्तार…*
गुना। जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा गत् दिवस थाना क्षेत्र में एक महिला के अवैध शराब बेचने के लिये बैठे होने की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपिया को हाथ भट्टी की बनी कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है ।
जिले के धरनावदा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि रूठियाई के नारोनी में चौपेट नदी किनारे एक महिला प्लास्टिक की तीन केनों में अवैध शराब लेकर उसे बेचने हेतु ग्राहक के इंतजार में बैठी हुई है । उक्त सूचना पर पहुंचकर देखा तो वहां चौपट नदी किनारे एक महिला प्लास्टिक की तीन कैने रखे हुए दिखाई दी जो पुलिस को देखते ही केंनों को छोड़कर वहां से खिसकने लगी, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम बाईका बाई पत्नि स्व. बब्लू पारदी उम्र 42 साल निवासी नारोनी रूठियाई थाना धरनावदा जिला गुना की होना बताया । जिसके पास मिली तीनों केनों को चैक करने पर उनमें हाथभट्टी की बनी कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी हुई पाई गई । जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपिया बाईका बाई पारदी को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरुद्ध थाना धरनावदा में अप.क्र. 437/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
धरनावदा थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक अंजना चंदेल, सउनि राजेश कुमार भिलाला, सउनि सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर एवं महिला आरक्षक प्रियंका ओझा एवं महिला आरक्षक अनुराधा तिर्की की सराहनीय भूमिका रही है ।
Leave a Reply