मोहन शर्मा Sj न्यूज एमपी गुना
लोकेशन:- गुना
गुना।”एक माह में मेंटीनेंस शुरू नहीं कर पाए, अब भी गड्ढों से गुजरने का ही टोल दे रही जनता” शीर्षक से प्रकाशित समाचार का स्पष्टीकरण देते हुए सहायक महाप्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम गुना संभाग ग्वालियर ने बताया कि गुना अशोकनगर ईसागढ मार्ग यह रोड हनुमान चौराहे से कैंट तक लगभग 2 किलोमीटर मार्ग गुना शहरी भाग में आता हैं। यह सड़क अच्छी स्थिति में हैं। कैन्ट से अशोकनगर ईसागढ मार्ग बीओटी (टोल) योजना में निर्मित हैं। अनुबंधानुसार इस मार्ग का रख रखाव एवं संधारण मार्ग कंसेशन्यार आर्यावर्त टोल वेस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के द्वारा किया जाना हैं। कंसेशन्यार को इस कार्य का संधारण (बहताघाट सहित) एवं पैच रिपेयर करने हेतु बार-बार मौखिक एवं लिखित रुप से निर्देशित किया गया हैं। उनके द्वारा संधारण कार्य ना किए जाने की स्तिथि में उनकी रिस्क एंड कॉस्ट पर रु 23.46 करोड़ राशि का सड़क मरम्मत का कार्य स्वीकृत किया गया हैं। कंसेशन्यार द्वारा रिपेयर कार्य में विलम्ब करने हेतु रूपये 25396920/- रुपये राशि की पेनल्टी लगाई गई हैं। वर्तमान में इस कार्य को करने हेतु टेंडर खोले जा चुके हैं। निविदा स्वीकृत करने एवं कार्य एजेंसी को कार्यादेश की प्रक्रिया एमपीआरडीसी मुख्यालय कार्यालय भोपाल से प्रक्रियाधीन हैं। वर्तमान में रोजाना बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत का कार्य डीबीएम (डामरीकरण) से करवाया जा रहा हैं, जिसके पश्चात शीघ्र ही संपूर्णं सड़़क मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य करवाया जायेगा।
Leave a Reply