बालाजी ग्रुप द्वारा इंदौर रोड़ स्थित बालाजी धाम कॉलोनी में पांच दिवसीय गरबा महोत्सव के दूसरे दिन पूरे उत्साह के साथ मना।शहर ही नही आस पास के क्षेत्र से भी गरबा प्रेमियों में खासा देखने को मिला उत्साह।

शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
चमचमाती रोशनी और बेहद आकर्षक पांडाल के बीच आयोजित हुए गरबा कार्यक्रम को डीजे सेगी और अभिजीत ने चरम पर पहुंचा दिया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल एवं अतिथियों द्वारा पहले दिन के विजेताओं में बेस्ट गरबा टीम नवताल गरबा टीम को 7100 रुपए, बेस्ट गरबा गर्ल दीपिका बाकोरिया को 3100 रु, बेस्ट गरबा बॉय आदर्श राठौर को 2100 रु, बेस्ट बेबी रिद्धि व्यास को 1100 रु, बेस्ट ड्रेस गर्ल प्रिया वाघवानी को 2100 रु, बेस्ट ड्रेस बॉय राजीव सोनी को 2100 रु, बेस्ट गरबा कपल प्रभा राहुल गोहर को 3100 रु, साथ ही राजीव सोनी, रिदम झंवर, अक्षय दशोरे को बालाजी सितारा पुरस्कार दिया गया।
इसी के साथ विशेष कैटेगरी में 1 महीने की बालाजी धाम क्लब हाउस की मेंबरशिप और शील्ड भी प्रदान की गई, साथ ही पहला गरबा टैग लेने वाले को भी पुरस्कार दिया गया।
गरबा महोत्सव के दूसरे दिन शिवा शुक्ला, दीप्ति मिश्रा, रश्मि शुक्ला, रविंद्र सलूजा, दीपमाला पांडे, पिंकी राठौर, प्राची टुटेजा एवम महिला संगठनों द्वारा की गई। जबकि गरबा जज के रूप में निशा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल रही।
कार्यक्रम के दौरान करिश्मा केटरिंग द्वारा स्टॉल के माध्यम से लजीज व्यंजन की व्यवस्था की जा रही है।
गरबा महोत्सव के दौरान बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लॉट या रॉ हाउस खरीदने पर लक्की ड्रा के माध्यम से लाखों के पुरस्कार भी जीतने का मौका मिल रहा है।कल माननीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बालाजी गरबा महोत्सव में उपस्थित होंगे










Leave a Reply