*विधानसभा निर्वाचन: निगरानी हेतु 09 अंतराज्यीय एवं 11 अंतर जिला नाका स्थापित*

गुना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत अंर्तराज्यीय एवं अंतर जिला नाका स्थापित किये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार चुनाव घोषणा दिनांक से आदर्श आचार संहिता लागू हेात ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अंर्तराज्यीय एवं अंतर जिला नाका स्थापित
किये गये हैं। जो इस प्रकार हैं- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी हेतु अंर्तराज्यीय नाके ग्राम हमीरपुर स्कूल भवन तहसील बमोरी थाना छबड़ा जिला
बांरा, ग्राम राजपुरा वन चौकी तहसील बमोरी थाना नाहरगढ़ जिला बांरा, ग्राम भोटूपुरा टेंट केंप तहसील बमोरी बांसखेड़ा गूगड थाना शाहवाद जिला बारां,
किशनपुरा-पुरा टेंट केंप लुहारी ग्राम विशनवाड़ा हाटरी थाना केलवाड़ा जिला बारां स्थापित किये गये हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) अंतर जिला नाका नगर पालिका वाटर फिल्टर प्लांट सिंध नदी पुल के पास बेंहटाघाट अशोकनगर रोड गुना
(पगारा फिल्टर प्लांट के आगे), एबी रोड गुना बायपास तिराहा (ग्वालियर की ओर), चिंताहरण टोल नाका एबी रोड गुना तथा बजरंगगढ टोल नाका आरोन रोड
स्थापित किये गये हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौडा हेतु अंर्तराज्यीय नाके आंकखेडी तिराहा थाना मृगवास जिला गुना सीमावर्ती थाना-थाना पाली जिला बारां, जामोन्या
जागीर थाना मृगवास जिला गुना सीमावर्ती थाना-थाना पाली जिला बारां, टटूजखेडी गौमुख थाना मृगवास जिला गुना सीमावर्ती थाना-थाना जाबर जिला झालावाड़, उमरथाना थाना चांचौड़ा सीमावर्ती थाना-थाना मनोहरथाना जिला झालावाड़ तथा अंतर जिला नाका में पाखरियापुरा थाना चांचौड़ा सीमावर्ती थाना-थाना ब्यावरा जिला राजगढ़ स्थापित किये गये हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-राघौगढ़ हेतु अंर्तराज्यीय नाके ग्राम लक्ष्मणपुरा (धरनावदा) छबड़ा हाईवे तथा अंतर जिला नाका मुडियागढ़ पुलिया के
पास लटेरी रोड झूकर, ग्राम लडैयाखेडा गांव के आगे सीमा पर ग्राम जरसेना थाना उनारसी कला, ग्राम शहरखेड़ा व डुगरावनी थाना उनारसी कल के बीच, हिनोतिया, रिजौदा, हापाखेडी स्थापित किये गये हैं। इस प्रकार 09 अंतराज्यीय नाके एवं 11 अंतर जिला नाका स्थापित किये गये हैं, जिसमें निरागनी हेतु दल गठित किये गये हैं, जो निगरानी कार्य करेंगे।










Leave a Reply