विधानसभा बमौरी के म्याना- सिरसी मंडल की बैठक संपन्न ।

आज म्याना में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश से पधारे सांसद, ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में मा श्री हरीश दुबे जी , जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एव विधानसभा संयोजक श्री हरीसिंह यादव ने म्याना और सिरसी मंडल अध्यक्ष से संगठन की तैयारियों की समीक्षा कर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में मंडल एवं बूथ स्तर पर संगठन की बैठके कर भाजपा को प्रचंड बहुमत प्रदान करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
उक्त बैठक का संचालन मंडल महामंत्री श्री भोलाराम शर्मा एवं *पधारे हुए अतिथियों का आभार ब्रजकिशोर छीरखेडा द्वारा व्यक्त किया।*
उक्त अवसर पर जिला प्रभारी श्री गोपाल आचार्य, जिला महामंत्री श्री मुकेश जाटव, जिला मंत्री श्री आनंद रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष श्री महेश रघुवंशी, म्याना मंडल अध्यक्ष श्री पहलवान सिंह कुशवाह, सिरसी मंडल अध्यक्ष श्री मोहन बारेला , विस्तारक श्री प्रशांत पवैया, श्री दामोदर शर्मा, श्री बृजेश नेगमा एवं दोनों मंडल से शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं प्रदेश,जिला एवं मंडल से अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










Leave a Reply