अग्रसेन जयंती के सप्ताह के तहत चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अग्रवाल महिला मंडल ने धरती से चाँद तक का सफर कार्यक्रम का आयोजन किया।

स्थानीय निजी गार्डन में आयोजित यह कार्यक्रम देर रात तक चला। महिला मंडल की अध्यक्ष अंजना सिंघल, सचिव नीलम मंगल ने बताया कि प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में समय सीमा दो मिनट रखी गई। जिसमें प्रथम विजेता कुनिका गुप्ता, द्वितीय मोनिका जैन एवं तृतीय ऋषिका अग्रवाल रहीं। ऐसी क्रम में भक्ति नृत्य में अनिता मित्तल प्रथम, संगीता गर्ग द्वितीय एवं रेणु अग्रवाल तृतीय रहीं। जबकि टीप टॉप फोक डांस में कृतिका अग्रवाल प्रथम, पूर्णिमा अग्रवाल द्वितीय एवं कार्तिकी मंगल तृतीय रहीं। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति प्रदान दी।










Leave a Reply