मोहन शर्मा गुना

सिरसी थाने के अमरोद हासली गांव में 19 बर्षीय नव विवाहिता ने लगाई फांसी,युवती भाई ने लगाए हत्या के आरोप
विवाहिता के भाई झीना भिलाला ने बताया कि उसकी बहन कमलाबाई भिलाला की शादी मई 2023 में 5 माह पहले सिरसी थाने के अमरोद हासली गांव में हुई थी शादी के बाद से ही विवाहिता का पति एवं जेठ परेशान करते थे विवाहिता को जेठ ज्यादा परेशान करता था जब वह खाना बनाती थी तो सामने आकर बैठ जाता था कमलाबाई रक्षाबंधन पर मायके में आई थी तब उसने कहा था कि जेठ बहुत ज्यादा परेशान करता है मायके वालों ने जेठ से बात की तब उसने कहा परेशान नहीं करूंगा इसके बाद परेशान करना जारी रहा और विवाहिता ने गत दिवस रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या जबकि विवाहता माता के भाई झीना भिलाला का कहना है कि उसको मार कर फांसी पर लटकाया है । झीना भिलाला के परिजनों ने दामाद एवं जेठ पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग है ।










Leave a Reply