सद्भावना मंच ने दिया ज्ञापन।

शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा, बीड़ खंडवा ट्रेन को सनावद तक बडाकर मेमो ट्रेन के रूप में चलाई जाए। 80 किलोमीटर के अंदर देश के तीन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण ट्रेन होगी। सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया मंच द्वारा रेल मंत्री एवं चेयरमैन रेलवे बोर्ड को संबोधित ज्ञापन खंडवा रेलवे स्टेशन मैनेजर श्री मीणा को डीआरएम के माध्यम से भेजने के लिए दिया गया। जिसमें बताया गया 4 झोन को जोड़ने वाली इस ट्रेन का सभी स्तर पर निरीक्षण परीक्षण हो चुका है। फिर बेमतलब विलंब किया जा रहा है। इससे लोगों में रोष है। क्योंकि इस एरिया के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन होगी जिससे लोगों को बड़ी सुविधा होगी। अतः सद्भावना मंच ने रेल मंत्री एवं चेयरमैन रेलवे बोर्ड से मांग की है जनहित में इस ट्रेन को अविलंब शुरू किया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद जैन,डॉक्टर जगदीश चौरे,देवेंद्र जैन, कमल नागपाल,ओम पिल्ले,डॉ एम एम कुरेशी, राजेश पोरपंथ, नारायण फरकले, ललित चौरे, प्रकाश कनाडे आदि मौजूद थे।










Leave a Reply