बीलाबावड़ी के पास पुलिस ने अवैध शराब से भरे टैंकर को पकड़ा

*बीलाबावड़ी के पास पुलिस ने अवैध शराब से भरे टैंकर को पकड़ा …*

गुना। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। एसपी की मुखबिरी पर कैंट थाना पुलिस ने एक टैंकर को पकड़ा, जिसमें 34 हजार लीटर अवैध शराब भरी हुई थी। उक्त शराब को दमन से अरुणाचल प्रदेश ले जाया जा रहा था। खास बात यह कि टैंकर पर लगाई गई नंबर प्लेट फर्जी थी। पुलिस ने टैंकर और शराब को जब्त करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक विजयकुमार खत्री को मुखबिर से सूचना मिली कि रुठियाई की ओर से एक टैंकर भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर ले जा रहा है, जो अभी रुठियाई से शिवपुरी की तरफ निकला है। इस पर तत्काल उन्होंने कैंट थाना प्रभारी पंकज त्यागी को निर्देश दिए, तो पुलिस की एक टीम रवाना हुई। इसके साथ ही नेशनल हाइवे-46 पर ग्राम बीलाबावड़ी के पास उक्त टैंकर को रोक लिया गया।

चालक ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र राधे रमण सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम दादवा जिला सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश बताया। टैंकर के कागजात भी नहीं थे। इसके साथ ही पुलिस ने टैंकर को चेक किया, तो उसमें 34000 लीटर अवैध शराब भरी हुई पाई गई। जिसे दमन से भरकर अरूणाचल प्रदेश लेकर जाना बताया गया। पुलिस ने अवैध शराब से भरे टैंकर को जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही धोखाधड़ी और आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। एसपी अवैध शराब के विरुद्ध इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करेंगे।

पुलिस ने टैंकर की पड़ताल की, तो उसमें भी फर्जीवाड़ा सामने आया। क्योंकि, टैंकर की नंबर प्लेट पर जो नंबर था, जब उसका पकड़े गए टैंकर के चेसिस नंबर से मिलान कराया गया, तो मेल नहीं खाया। इस तरह चालक द्वारा टैंकर का असल नंबर छिपाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी करता पाया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!