*कलेक्टर ने किया मीडिया सेल का अवलोकन,पेड, फेक न्यूज पर नजर रखने मीडिया सेल स्थापित।*

*मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन की तारीखो के ऐलान के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई है। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय गुना में मीडिया सेल ने अपना कार्य भी शुरू कर दिया है। मीडिया सेल द्वारा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज और फेक न्यूज पर नजर रखेगी, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर 24 घटें नजर रखी जायेगी।*
*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी एवं मीडिया सेल का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी उपस्थित रहे।*
*आचार संहिता के साथ ही मीडिया सेल द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी हैं, जिसके तहत प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर पेड एवं फेक न्यूज पर निगरानी रखी जायेगी। सभी राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों को विज्ञापन तथा निर्वाचन से एक दिन पहले और निर्वाचन के दिन अपील जारी करने के लिए एमसीएमसी कमेटी से सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा। पेड न्यूज के मामलों में कमेटी द्वारा जनसंपर्क विभाग से निर्धारित विज्ञापन दरो के अनुसार व्यय लेखा में काउंटिग की जायेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों पर भी नजर रखी जायेगी। फेक न्यूज के मामलो में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कमेटी द्वारा कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार विभिन्न प्रिटर्स को मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम तथा प्रसार संख्या मुद्रित करना अनिवार्य होगा। गलत सूचनाएं फैलाना, दुष्प्रचार करना, किसी की छवि करना, गलत नेरेटिव बनाना, अफवाह फैलाना आदि फेक न्यूज की श्रेणी में माने जायेगे। इसी प्रकार पेड न्यूज की श्रेणी में ऐसी खबरे आयेगी, जिसका संबंधित राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी अपने पक्ष में लाभ लेने का कार्य करेगा। मीडिया सेल में विभिन्न प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रोनिक चैनल्स पर प्रसारित खबरों पर नजर रखी जायेगी।* *मीडिया सेल 24 घंटे, सातो दिन कार्यरत रहेगी, मीडिया सेल में तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।*
*इस दौरान उन्होनें निर्वाचन शाखा में स्थापित शिकायत कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।*










Leave a Reply